प्रभावित परिवारों को दें सरकार उचित मुआवजा: राजेन्द्र गर्ग
टीम एक्शन इंडिया/ घुमारवीं/ नीरज शर्मा
पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मूसलाधार बारिश से प्रभावित घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की कई पंचायतों में हुये नुकसान का जायजा लिया। विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में मकान व गौशालाएं ध्वस्त हो गई है तथा बारिश से डंगों के गिरने से कई मकानों को गिरने का खतरा बना हुआ है। बारिश से घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में सडकों, पानी की स्कीमों, विद्युत विभाग, कृषि व उद्यान विभाग सहित अन्य विभागों को भी नुकसान पहुंचा है। किसानों व बागवानों को भी इस बारिश से काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से प्रभावित लोगों की शीघ्र मदद देने की मांग की है। जिससे लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को प्रदेश सरकार उचित मुआवजा दें। गर्ग ने कहा कि मूसलाधार बारिश हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बरपा रही है।
ऐसा ही मंजर बिलासपुर जिला के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में देखने को मिला है। बारिश ने विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में तबाही मचाई है। इससे लोगों में खौफ है। कई स्थानों पर मकान व गोशालाएं गिर गई है तथा कई रिहायशी घरों के गिरने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में बारिश से हुये नुकसान का केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी जायजा लिया है तथा उनसे भी इस बाबत प्रभावित लोगों की मदद की मांग की है। गर्ग ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में भाजपा बारिश से प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है। तथा पार्टी प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करेगी।