हर जरूरतमंद और गरीब व्यक्ति को सरकार मुहैया करवाएगी मकान : मनोहर
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। केन्द्रीय उर्जा, आवास और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अब देश में हर जरूरतमंद और गरीब व्यक्ति को सरकार मकान मुहैया करवाएगी। यह सरकार सेवाभाव के रूप में काम करेगी और लोगों की हर छोटी-छोटी दिक्कतों को दूर करेगी।
इस विषय को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा गंभीर रहते हैं और प्रधानमंत्री ने हमेशा गरीबों, जरूरतमंदों, किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार की और उन्हें अमली जामा पहनाने का काम किया। केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को गांव कोहण्ड, नमस्ते चौक और कर्ण कमल में आयोजित कार्यक्रमों में बोल रहे थे। इससे पहले केन्द्रीय मंत्री का घरौंडा के गांव कोहण्ड में पहुंचने पर विधायक हरविन्द्र कल्याण, भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा सहित हजारों कार्यकतार्ओं और नागरिकों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।
इसके उपरांत केन्द्रीय मंत्री करनाल के नमस्ते चौक पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, पूर्व सांसद संजय भाटिया, पूर्व विधायक जिले राम शर्मा, पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी, मेयर रेनूबाला गुप्ता, बृज गुप्ता, जगमोहन आनंद, संजय बठला, जिला महामंत्री सुनील गोयल, भाजपा नेता भगवानदास अग्गी, प्रवीन लाठर, राजबीर शर्मा, प्रो0 विरेन्द्र चौहान, विजय वेदपाल, राजेश अग्गी, जिला मीडिया प्रभारी डॉ अशोक सहित हजारों लोगों और पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं ने पुष्पवर्षा करके केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल का जोरदार स्वागत किया।