सरकार के दावोंकी खुली पोल, बारिश मेंहुआ जलभराव, लोग परेशान: भारत सिंह राघव
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जहां एक ओर गर्मी और उमस से दिल्ली की जनता परेशान थी, वहीं पहले सावन के पहले सोमवार की हुई बारिश ने दिल्ली की जनता के लिए आफत ला दी है।
जगह-जगह जलभराव से लगा जाम: भारत सिंह
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हुई बारिश से जगह-जगह जल-भराव हो गया है, जिस कारण से राजधानी में रहने वाले लोगों को कई समस्याओ से दो-चार होना पड़ रहा है। इस संदर्भ में कांग्रेस नेता ने भारत सिंह राघव ने कहा कि सोमवार को हुई बारिश ने दिल्ली सरकार और एमसीडी के दावों की पोल खोल कर रख दी है। मात्र एक घंटे की बारिश में जहां एक और अंडरपास में पानी भर गया, वहीं कई जगह मुख्य रोड़ नदी व तालाब में तब्दील दिखाये दिये। आपको बतादें कि जगह-जगह बारिश की वजह से जल-भराव हो गया है, जिस कारण से राजधानी में रहने वाले लोगों को कई समस्याओ से दो-चार होना पड़ रहा है। इस संदर्भ में कांग्रेस नेता भारत सिंह राघव ने कहा कि सोमवार को हुई बारिश ने दिल्ली सरकार और एमसीडी के दावों की पोल खोल कर रख दी है।
मात्र एक घंटे की बारिश में जहां एक और अंडरपास में पानी भर गया, वहीं कई जगह मुख्य रोड़ नदी व तालाब में तब्दील दिखाये दिये। उन्होंने कहा कि दोपहर ही हुई बारिश ने जहां दिल्ली की जनता को उमस से राहत तो दी, लेकिन दिल्ली की जनता से लिए आफत भी लेकर आई।
जलभराव के कारण कई जगह लगा जाम: बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया, जिसके चलते लोगों को परेशान होना पड़ा और मिनटों के सफर में घंटों लगा। क्योंकि जगह-जगह रोड़ों पर पानी भरने के कारण जाम भी लग गया।
दिल्ली सरकार और निगम की लापरवाही: श्री राघव ने कहा कि वैसे तो दिल्ली सरकार और निगम ने बड़े-बडे दावे किये थे, कि इस बार की बारिश को लेकर हम मुस्तैद है, लेकिन मात्र एक घंटे हुई बारिश ने दिल्ली सरकार और निगम दोनों की पोल खोलकर रख दी।