दिल्ली

‘समस्याओं का तुरंत निवारण करना सरकार की प्राथमिकता’

टीम एक्शन इंडिया/सोनीपत

गन्नौर विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश भर में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से मौके पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। जन संवाद कार्यक्रम पूरी तरह से सार्थक साबित हो रहे हैं। आमजन की समस्याओं का तुरंत निवारण करना वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार द्वारा जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विधायक ने रविवार को सोनीपत के वार्ड नम्बर 01, 02, 09, 16 व 18 में पहुंच कर जन संवाद कार्यक्रम के तहत आमजन से रूबरू हुई। इस दौरान विधायक का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। विधायक के वार्ड नम्बर 1 में पहुंचने पर आमजन द्वारा सात शिकायत दी गई। इसी प्रकार वार्ड नंबर 2 में 12 शिकायत, वार्ड नंबर 9 में 02 शिकायत, वार्ड नंबर 16 में 36 शिकायत व वार्ड नंबर 18 में 08 शिकायतें प्राप्त हुई। जिस पर विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन शिकायतों का जल्द से जल्द निवारण करने के आदेश दिए।

विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में अंत्योदय की भावना के साथ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में बेहतरीन कार्य किए हैं। सरकार आमजन की समस्याओं के निवारण के लिए उनके घर-द्वार पहुंच रही है। इस दौरान ग्रामीणों की बिजली, पेयजल, यातायात, शिक्षा, सड़क आदि समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार जन सेवा के उद्देश्य से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए कर्तव्यबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े नागरिकों को मिल रहा है। इस मौके पर पूर्व वाइस चेयरमैन सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो ललित बत्रा, निगम ज्वाइंट कमिश्नर अंकिता वर्मा, रविंद्र दिलावर, जिला उपाध्यक्ष चरणसिंह जोगी, सुनीता लोहचब, तरूण देवीदास, जिला महामंत्री एससी मोर्चा सोनीपत अनिल ग्रोवर, जिला उपाध्यक्ष एससी मोर्चा वेद प्रधान, जिला सचिव एससी मोर्चा दिलबाग, मंडल अध्यक्ष नरेश वर्मा, वार्ड 1 पार्षद हरी सैनी, वार्ड 2 पार्षद सुरेंद्र नायर, वार्ड 9 पार्षद राजीव कुमार सरोहा, वार्ड 16 पार्षद मोनिका, वार्ड 18 पार्षद मनजीत, सतपाल, पवन दुग्गल, सुरेंद्र मदान, धतुरी सरपंच आशु त्यागी, भोपाल रापडि?ा, योगेश मलिक, पार्षद विकास शर्मा, राजेंद्र त्यागी, महक फौगाट आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button