ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित होंगी देश की महान शख्सियतें
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। एंटी करप्शन पऊाउंडेशन आॅफ इंडिया द्वारा करनाल में करप्शन फ्री इंडिया अभियान को समर्पित ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड समारोह का भव्य आयोजन 14 जुलाई को किया जाएगा, जिसमें फिल्म अभिनेता चंकी पांडे चीफ सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नैशनल सुप्रीमो नरेंद्र अरोड़ा एंव नैशनल चेयरमैन व्यापार प्रकोष्ठ पवन शर्मा ने की।
नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि फाउंडेशन छह वर्षो से करप्शन फ्री इंडिया अभियान के अंतर्गत लोगों को भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए जागरूक कर रहा है, जिसको लेकर सम्पूर्ण भारतवर्ष में प्रोजेक्ट चलाये जा रहे हैं और फाउंडेशन के टीम लीडर्स इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जो फाउंडेशन के अवेयरनैस अगेंस्ट करप्शन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाते हैं। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा अपने टीम लीडर्स को भ्रष्टाचार उन्मूलन क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बड़े समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाता है।
और उसी कड़ी में फाउंडेशन के टॉप लीडर्स को 14 जुलाई को भव्य समारोह में अभिनेता चंकी पांडे द्वारा ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों की महान शख्सियतों को गलोबल अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
पवन शर्मा ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा लोगों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलवाई जाती है और उनसे फॉर्म भी भरवाए जाते हैं। लोगो को न रिश्वत दें, न रिश्वत लें, के लिए जागरूक किया जाता है।