गुजरावालां टाउन: बस नाम से है मॉडल, सफाई में जीरों, ऐसा है मॉडल टाउन
टीम एक्शन इंडिया/महेंद्र सिंह
नई दिल्ली: जहां एक ओर तो लाखों-करोड़ों रूपऐ खर्च करके निगम साफ-सफाई और समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाती है। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिससे हमारा देश स्वच्छ और सुंदर दिखे, वहीं दूसरी और मोदी के इस स्वच्छता अभियान को उनके ही पार्षद पलीता लगाने में जुटे हुए है।
क्षेत्रीय पार्षद नहीं दे रहे सफाई पर ध्यान: यहां पर हम बात कर रहें मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले गुजरावालां टाउन क्षेत्र की जहां पॉश और बडी-बडी सोसाइटीयों में तो कहा सुनी के बाद सफाई हो जाती है लेकिन मुख्य सडकों व पार्को के किनारों पर गंदगी के अंबार लगे रहते है जिसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को बहुत दिक्कतें हो रही है मजबूरीवश मुहं पर रूमाल रखकर आना-जाना पड रहा है।
शिकायतों के बाद भी समस्या जस की तस: गुजरावालां टाउन के ए ब्लॉक में तो साफ-सफाई नाम की कोई चीज ही नहीं है, जगह-जगह कूडों के ढेर लगे हुए है,जोकि काफी दिनों तक ऐसे ही पडा रहता है। स्थानीय निवासी सुषमा ने बताया कि उन्होंने कई बार सफाई कर्मचारियों व संबंधित अधिकारियों को शिकायत की लेकिन उनकी शिकायत पर अमल नहीं किया गया, तो उन्होंने स्थानीय निगम पार्षद विकेश सेठी से भी शिकायत की, लेकिन उन्होंने भी उनकी शिकयत की ओर ध्यान ही नहीं दिया। जिससे परिस्थिति और बद से बदत्तर होती जा रही है।
ए ब्लॉक में रहने वाले व व्यापारी रामकुमार शर्मा ने बताया कि हमारे ब्लॉक में नियमित रूप से सफाई कर्मचारी नहीं आते है, जिसके चलते पार्कों के बाहर व सड़क किनारे कूडो के ढेÞर लग जाते है जिससे कुछ दिनों बाद दुर्गंध आने लगती है, जिससे लोगों का आना-जाना तो मुहाल हो ही रहा है वहीं बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना रहता है।