हरियाणा

गुरुग्राम: राव इंद्रजीत ने स्वतंत्रता सेनानी महाशय परमानंद यादव को दी श्रद्धांजलि

गुरुग्राम: केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को फरूखनगर ब्लॉक के गांव फजिलपुर बादली पहुंचकर स्वतंत्रता सेनानी महाशय परमानंद यादव के निधन पर अपनी शोक संवेदनाए अर्पित की. स्वतंत्रता सेनानी महाशय परमानंद यादव का 21 मई को 104 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.

महाशय परमानंद यादव गुरुग्राम जिला के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता सेनानी थे. देश सेवा में उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने वर्ष 2018 के गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन में उन्हें राजपथ पर स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में निकाली गई झांकी में भी शामिल किया था. राव ने महाशय परमानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की. उन्होंने दिवंगत महाशय परमानंद के परिजनों से मुलाकात करके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.

उन्होंने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का देश की आजादी के इतिहास सहित समाज में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर और पथ प्रदर्शक हैं. उन्होंने कहा कि हमारा यह कर्तव्य है कि हम सभी महाशय परमानंद यादव द्वारा दिखाए गए देश प्रेम के पथ पर आगे बढ़ते हुए देश को विकास एवं आत्मनिर्भरता के शिखर पर ले जाए. इस अवसर पर आसपास के क्षेत्र से आए विभिन्न गणमान्य उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button