हिमाचल प्रदेश

हरिपुरधार भाजपा कार्यकर्ताओं ने तीन राज्यों में पार्टी की जीत पर लड्डू बांटे

टीम एक्शन इंडिया/ नाहन/ एसपी जैरथ
देश के चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत पर सिरमौर जिला के हरिपुरधार में भी भाजपा नेताओं ने जश्न मनाया, लड्डू बांटे और पटाखे फ ोड़े। तीनों राज्यों में भाजपा की जीत से गदगद हुए भाजपा नेताओं और कार्यकतार्ओं ने जमकर नारेबाजी की और जीत का जश्न मनाते हुए विजय जुलूस निकाला। दोपहर बाद जैसे ही चुनाव के नतीजों के रुझान आने शुरू हुए, भाजपा कार्यकर्ता दूर-दूर ग्रामीण क्षेत्रों से हरिपुरधार के मुख्य चौक पर एकत्रित होने शुरू हुए। तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने के उपरांत सैकड़ों कार्यकतार्ओं ने हरिपुरधार चौक पर जमकर जीत का जश्न मनाया और एक-दूसरे को मिठाईयां बांटी।

बाद में जीत के जुलूस को नुक्कड़ जनसभा में तब्दील किया गया जहां जिला भाजपा प्रवक्ता मेलाराम शर्मा ने इन तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत को लोकतंत्र की जीत बताया। उन्होंने इन तीनों राज्यों में भाजपा की जीत को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याण नीतियों और कार्यक्रमों की जीत बताया। उन्होंने कहा की इन तीनों राज्यों में भाजपा की स्पष्ट जीत से पूरे देश के लिए यह संदेश चला गया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में देशवासी नरेंद्र मोदी की सरकार को पुन: सत्ता सौंपने का मन बना चुके हैं। उन्होंने इस जीत के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और तीनों राज्यों के भाजपा कार्यकतार्ओं को बधाई दी।

इस मौके पर बोलते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बलवीर ठाकुर ने कहा भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण देश के चार राज्यों में हुए चुनाव में तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को भारी जीत दिला कर वहां के लोगों ने विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी पर अपना विश्वास जताया है। बलवीर ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है उसी तर्ज पर 2024 के चुनाव में भी पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी अपनी जीत का परचम लहराएगी। उन्होंने तीनों राज्यों में भाजपा की जीत का श्रेय देश की नरेंद्र मोदी सरकार को दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button