खेल-खिलाड़ी

हारिस रऊफ ने विश्वकप में लुटाए 500 से ज्यादा रन

नई दिल्ली.

पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ के नाम विश्व कप 2023 में एक घटिया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने टूर्नामेंट के नौ मैचों में 533 रन पिटवा दिए। पाकिस्तान के आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 10 ओवर में 64 रन खर्च किए। हारिस विश्व कप के एक एडिशन में सबसे अधिक रन देने वाले बॉलर बन गए। उन्होंने इंग्लैंड के आदिल रशीद का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

आदिल ने विश्व कप 2019 में 526 रन लुटवाए थे। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दो बॉलर्स ने 500 से ऊपर रन लुटाए हैं। हारिस रऊफ के अलावा श्रीलंका के गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने 9 मैचों में 525 रन दिए है। हालांकि उन्होंने 21 बल्लेबाजों को आउट किया है। उनकी औसत 25.99 और इकोनॉमी 6.70 रही।

पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर हुई धुनाई
विश्व कप में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी जादू बिखरने में नाकाम रहे। उन्होंने 9 मैचों में 481 रन दिए है। हारिस और शाहीन पाक टीम के दो मुख्य गेंदबाज रहे। जिन्होंने सभी लीग मैच खेले और जमकर रन खर्च किए।

विश्व कप 2023 लीग मैचों में सर्वाधिक रन खर्च करने वाले गेंदबाज–
हारिस राऊफ (पाकिस्तान)- 533 रन
दिलशान मदुशंका (श्रीलंका)- 525 रन
शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान)- 481 रन
मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान)- 458 रन
मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रलिया)- 439 रन
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- 430 रन
ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)- 418 रन
मार्को जानसेन (दक्षिण अफ्रीका)- 415 रन
बास डी लीडे (नीदरलैंड्स)- 405 रन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button