Haryana Board Exam 2023 Admit Card: हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, छात्र यहां से करें डाउनलोड
भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली 10वीं व 12वीं की पूरक परीक्षा अक्तूबर-2023 के एडमिट कार्ड शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है. यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने शुक्रवार को बोर्ड परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी.
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि ये परीक्षाएं 19 अक्तूबर से 8 नवंबर तक संचालित होंगी. परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. इस परीक्षा में 94 हजार 708 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे, जिनमें 59 हजार 170 छात्र और 35 हजार 535 छात्राएं और 3 ट्रांसजेंडर होंगे. परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
बोर्ड अध्यक्ष ने जानकारी दी कि 10वीं परीक्षा में 18 हजार 989 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 10 हजार 972 छात्र, 8 हजार 16 छात्राएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल है. वहीं 12वीं की परीक्षा में 14 हजार 585 कुल परीक्षार्थियों में 10 हजार 315 छात्र, 4 हजार 269 छात्राएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं. इसी प्रकार 10वीं की ओपन की परीक्षा में 28 हजार 787 परीक्षार्थी तथा सीनियर सेकेण्डरी ओपन की परीक्षा में 32 हजार 347 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता और गरिमा को बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण हेतु 26 प्रभावी उड़नदस्तों का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र के विवरणों को जांच लें यदि उसमें कोई त्रुटि है तो 18 अक्तूबर, 2023 तक वांछित दस्तावेजों सहित बोर्ड कार्यालय में आकर शुद्धि अवश्य करवा लें.
बोर्ड अध्यक्ष के मुताबिक परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देंशों की पालना करते हुए परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व केंद्र पर पहुंच जाएं. परीक्षा केन्द्र में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जैसे मोबाईल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच आदि का प्रयोग वर्जित होगा.