हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की जाएंगी, बोर्ड की ओर से जल्द ही सब्जेक्टवाइज शेड्यूल जारी किया जाएगा
नई दिल्ली
हरियाणा बोर्ड (HBSE) की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की जाएंगी। दसवीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से और 12वीं की परीक्षाएं 26 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं 15 मार्च, 2025 तक कंडक्ट कराई जाएंगी। इंटरमीडिएट के एग्जाम 28 मार्च, 2025 तक कराई जाएंगी। वहीं, अब बोर्ड की ओर से जल्द ही सब्जेक्टवाइज शेड्यूल जारी किया जाएगा। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का विषयवार शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर रिलीज किया जाएगा। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट जाकर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें।
एचबीएसई दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं। अब एचबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा परीक्षा शेड्यूल पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें। परीक्षा कार्यक्रम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। स्टूडेंट्स इसे चेक करें और एग्जाम के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।
हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं को परीक्षा के प्रवेश पत्र अपने साथ लेकर आने होंगे। यह हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। इसके बाद, संबंधित स्कूलों के हेड इन्हें डाउनलोड करने के बाद उसे सिग्नेचर करके उसे स्टूडेंट्स को सौंप सकते हैं। परीक्षार्थियों को स्कूलों से मिलने वाले प्रवेश पत्र को ध्यान से पढ़ना होगा। साथ ही यह समझना होगा कि एग्जाम से जुड़े नियम और क्या शर्तें फॉलो करनी है। यह सब देखने के बाद ही परीक्षा में शामिल होना होगा। नियमों की अनदेखी करने वाले परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
हाल ही में बिहार, यूपी और सीबीएसई समेत अन्य राज्यों के बोर्ड ने भी परीक्षा तिथि का टाइमटेबल जारी कर दिया गया है। यह डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज की जाएगी। संबंधित परीक्षार्थी पोर्टल पर चेक कर सकते हैं।