सामान्य योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दे रहा हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय
टीम एक्शन इंडिया
दिनेश नौताना
महेंद्रगढ़/केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ का योग विभाग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले सामान्य योग प्रशिक्षण का अभ्यास विश्वविद्यालय के आसपास के गांवों और सुदूर क्षेत्रों में अपने विद्यार्थियों के माध्यम से दे रहा है।
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया योग अभ्यास का सामान्य प्रोटोकॉल विद्यार्थी जन-सामान्य को करा रहे हैं। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अजयपाल ने बताया कि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
यह कार्यक्रम न केवल समाज में योग के प्रति जागरूकता लाता है बल्कि हमारे विद्यार्थियों को समाज में जाकर योग प्रशिक्षण देने का अवसर भी प्रदान करता है। यह प्रशिक्षण योग विभाग के एमएससी द्वितीय सत्र व चतुर्थ सत्र के विद्यार्थी, शोधार्थी अपने-अपने क्षेत्र में दे रहे हैं।
योग एक ऐसी विधा है जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बनाए रख सकता है एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकता है। योग पर हुए अनुसंधान इस बात की पुष्टि करते हैं।