हरियाणा

Haryana Chowkidar Honorarium: हरियाणा सरकार ने ग्रामीण चौकीदारों का मानदेय बढ़ाकर किया 11 हजार रुपये, आकस्मिक मृत्यु पर मिलेंगे 5 लाख

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रक्षाबंधन के मौके पर ग्रामीण चौकीदारों को तोहफा देते हुए कई अहम घोषणाएं की हैं. सीएम ने ऐलान किया है कि अब चौकीदारों को 11 हजार रुपये मानदेय और 4 हजार रुपए वर्दी भत्ता एवं हर 5 साल के बाद साइकिल मिलेगी. इसके अलावा एक हजार रुपये लाठी एवं बैटरी के लिए सालाना मिलेंगे. मुख्यमंत्री बुधवार को राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी के नेतृत्व में कैथल, कुरूक्षेत्र, पानीपत, चरखी दादरी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, करनाल सहित राज्य भर से आए ग्रामीण चौकीदारों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे थे.

मृत्यु पंजीकरण की राशि मिलेगी 400 रुपए- मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण चौकीदार गांव की इकाई में अहम कड़ी होता है. चौकीदार से जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण के अलावा अब शादी पंजीकरण कार्य में भी पूर्ण सहयोग लिया जाता है. मृत्यु पंजीकरण की राशि 300 रुपए की बजाय 400 रुपए हर महीने मिलेगी. इसके अलावा चौकीदारों के मानदेय के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की जाएगी. साथ ही चौकीदार ग्राम सचिवालय एवं पंचायत घर में ऑनलाईन बटन दबाकर अपनी हाजिरी सुनिश्चित करेंगे ताकि उन्हें मानदेय हर माह समय पर मिल सके.

आकस्मिक मृत्यु पर मिलेंगे 5 लाख- मुख्यमंत्री ने कहा कि चौकीदारों का बढ़ा हुआ मानदेय अक्टूबर 2023 से लागू होगा जो नवम्बर माह के मानदेय में मिलेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में 18 से 45 वर्ष की आयु में किसी भी बीपीएल परिवार के सदस्य की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो सरकार की ओर से उसे 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता निशुल्क प्रदान की जा रही है. इसके अलावा 45 से 60 वर्ष की आयु वाले व्यक्तियों को अचानक मृत्यु पर 3 लाख रुपए की राशि दी जा रही है. अब ग्रामीण चौकीदारों को भी आकस्मिक मृत्यु होने पर 5 लाख रुपए की राशि का लाभ दिया जाएगा.

सेवानिवृति पर मिलेगा एकमुश्त 2 लाख रुपये- मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 लाख 80 हजार रुपए की आय वाले परिवारों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है. इसके अलावा 3 लाख रुपए तक की आमदनी वाले परिवारों से 125 रुपए की राशि हर माह लेकर 5 लाख रुपए तक का दयालु योजना में स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है. ग्रामीण चौकीदारों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तर्ज पर सेवानिवृति के दौरान एकमुश्त 2 लाख रुपए का लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा चौकीदारों को ईपीएफ योजना के तहत 12 प्रतिशत स्वयं वहन करना होता है और 12 प्रतिशत हिस्सा सरकार की ओर से जमा करवाया जा रहा है.

नगर निगम के ग्रामीण चौकीदारों को योग्यतानुसार अन्य पदों पर किया जाएगा समायोजित- मुख्यमंत्री ने कहा कि जो गांव नगर निगम में आ जाते हैं, उनके ग्रामीण चौकीदारों को योग्यता के अनुसार अन्य पदों पर भी समायोजित किया जाएगा. यह निर्णय चौकीदारों के लिए बहुत ही कारगर साबित होगा. ग्रामीण चौकीदार नगर निगम में उनकी योग्यतानुसार पदों पर समायोजित किए जाएगें. इसके अलावा मृत्यु रजिस्ट्रेशन में मिलने वाली राशि 300 से बढ़ाकर 400 रुपए कर दी गई है. इसके लिए ग्रामीण चौकीदार कॉमन सर्विस सेंटर पोर्टल पर अपलोड करवाएं. यह राशि उन्हें हर माह प्रदान की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button