
हरियाणा सरकार 10 सालों में हर मोर्चे पर विफल हुई : सुमिता सिंह
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने गांव पुंडरक में घर-घर जाकर 15 जुलाई को कांग्रेस पार्टी द्वारा हरियाणा मांगे हिसाब में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत मौजूदा सरकार भारतीय जनता पार्टी के पिछले 10 सालों के किए गए कार्यो की विफलता को उजागर करने के लिए रोहतक से नवनियुक्त सांसद दीपेंद्र हुड्डा की अगुवाई में हरियाणा के सभी जिलों में एक पद यात्रा निकाली जाएगी,।
सुमिता सिंह ने कहा कि जनहित में इस पद यात्रा की शुरूआत सोमवार को करनाल जिले से होगी कांग्रेस पार्टी द्वारा हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत बीजेपी सरकार के खिलाफ 15 मुद्दों से जुड़े सवालों की चार्ज शीट जारी की। इन्हें लेकर हम हर गाँव, हर शहर, हर गली, हर घर, हर परिवार के बीच जाएंगे और बीजेपी सरकार के कारनामों की पोल खोलेंगे। उन्होंने कहा कि आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा का युवा झेल रहा है। सरकारी पक्की नौकरियों को कौशल निगम के जरिए कच्चे में बदला जा रहा है तथा तमाम भर्ती लंबित पड़ी हुई हैं।
जिन्हें पूरा नहीं किया जा रहा। ऐसे में निराशा में हरियाणा के काबिल युवा अपना भविष्य तलाशने के लिए विदेश की ओर देखने को मजबूर हो रहे हैं
सुमिता सिंह ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य क्यों कहा, क्योंकि हरियाणा में चारों तरफ अपराध का बोलबाला है, आपराधिक तत्व सरेआम अपराध को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के जनक व जनता के जी का जंजाल बने सरकारी पोर्टल व परिवार पहचान पत्र के नाम पर जनता को दुखी करने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही देश में सर्वाधिक महंगाई हरियाणा में होने से आम आदमी की कमर तोड़ दी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कुशासन व गलत नीतियों से प्रदेश का हर वर्ग दुखी है और कांग्रेस काल को याद कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का साथ दें और कांग्रेस सरकार आने पर आप सभी की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर गणेश एक्स सरपंच, ईलम सिंह, राम कुमार, अंकित, अशोक कुमार, संजीव शर्मा, जय भगवान राणा, सतपाल, जितेंद्र, साहब सिंह, मोहित, गुरदीप, रजत, कुलदीप मोनू आदि मौजूद रहे।