Haryana Nuh Violence: नूंह में हिंसा के बाद गुरुग्राम-अलवर NH पर भी चला प्रशासन का पीला पंजा, अवैध दुकानें जमींदोज
नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में 31 जुलाई को शोभायात्रा के दौरान एक समुदाय द्वारा पत्थर फेंकने के बाद हिंसा हुई. जिसके बाद सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने शहर में बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में शनिवार को जिला मुख्यालय नूंह शहर के सबसे व्यस्ततम अडबर चौक से गुरुग्राम-अलवर नेशनल हाईवे 248 ए पर भी पीला पंजा चलाया गया.
#WATCH | On Nuh violence, Haryana Home Minister Anil Vij says "There is a big game plan behind this. People climbed hills next to the temples, had lathis in their hands and gathered at entry points, all this is not possible without a proper plan. Bullets were fire, some people… pic.twitter.com/kfioQKYXDd
— ANI (@ANI) August 5, 2023
नेशनल हाईवे पर लगी रेहड़ी पटरी के अलावा फल आदि की दुकानों के अतिक्रमण को पीले पंजे से हटाया गया. करीब 1 किमी लंबी इस सड़क के दोनों तरफ आरएएफ और हरियाणा पुलिस के जवानों की कड़ी निगरानी के बीच तोड़फोड़ अभियान चलाया गया. इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे. हरियाणा पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान आंसू गैस छोड़ने वाली मशीन और वज्र गाड़ी समेत तमाम उपकरणों से लैस दिखाई दिए. गिरफ्तारी के डर से लोग यहां से पहले ही पलायन कर चुके हैं. इसलिए तोड़फोड़ अभियान का किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं किया गया.