हरियाणा

हरियाणा पुलिस को मिले 515 कमांडो

टीम एक्शन इंडिया/गुरुग्राम
हरियाणा पुलिस के लिए नेवल कमांडो के पहले बैच का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद बुधवार को दीक्षांत पासिंग आउट परेड हुई। इस परेड के साथ ही हरियाणा पुलिस में 515 नेवल कमांडो पुलिस में शामिल हो गए। पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (आरटीसी) भोंडसी में आयोजित पासिंग आउट परेड में आईबी के निदेशक तपन कुमार डेका ने सलामी ली। कार्यक्रम में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। भोंडसी स्थित रेक्रूट ट्रेनिंग सेंटर के दीक्षान्त परेड स्थल में नेवल कमांडो के पहले बैच के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन कुमार डेका ने दीक्षांत समारोह में परेड टुकडियों का निरीक्षण करने उपरान्त प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में दीक्षांत परेड एक गौरवशाली क्षण है। यह जीवन में केवल एक बार ही आता है। इसलिए वे प्रशिक्षण के दौरान बताई गई सभी बातों को अपने जीवन में अमल करें। उन्होंने कहा कि विगत दशकों में यह साबित हुआ है कि देश के हर कोने में पुलिस बलों ने अदम्य साहस और सूझ-बूझ से बड़ी-बड़ी समस्याओं का बखूबी सामना किया है, और उन पर विजय भी प्राप्त की है। फिर चाहे वो जम्मू-कश्मीर और उत्तर पूर्व में इनसरजेंशी का चैलेंज हो या फिर देश के मध्य भाग में लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिस्म की समस्या। राज्य के पुलिस बल, इन पुरानी और नई उभरती समस्याओं से निपटने के लिए निरंतर अपने आप को अपस्किल और री-स्किल करते रहते हैं। ऐसे में आज कमांडो विंग का अपना प्रशिक्षण पूरा कर हरियाणा पुलिस बल का हिस्सा बन रहे 515 जवानों से निश्चित ही हरियाणा के पुलिस बल की कार्यकुशलता में और बढ़ोतरी होगी।
विकास रहे प्रथम स्थान पर: आईबी निदेशक ने समारोह में बैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया। प्रथम स्थान विकास, दूसरा स्थान आकाश तथा तीसरा स्थान आशु को मिला, जिन्हें प्रशंसा पत्र व नकद इनाम की राशि भेंट कर पुरस्कृत किया गया। सिपाही अभिषेक को बेस्ट इन कमांड की उपलब्धि पर प्रशंसा पत्र व नकद इनाम की राशि भेंट कर पुरस्कृत किया गया।
515 में से 514 रैक्रूट हैं अविवाहित: भोंडसी पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में तैनात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ममता सिंह ने बताया कि रैक्रूट बेसिक कोर्स बैच नंबर एन-1 की पासिंग आउट परेड में 515 पुरुष रैक्रूट सिपाही पारंगत होकर देशसेवा के लिए समर्पित होने वाले इस बैच में 1 स्नातकोतर, 82 स्नातक, 1 डिप्लोमा धारक व 431 प्रशिक्षणार्थी बाहरवीं पास हैं। वहीं बैच में युवाओं की संख्या भी अच्छी खासी है। बैच में 514 प्रशिक्षणार्थी अविवाहित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button