Haryana Weather Report: 10 सितंबर से हरियाणा में होगी झमाझम बारिश, 15 सितंबर तक खत्म हो रहा मानसून
चंडीगढ़: बीते दो हफ्तों से लगातार हो रही गर्मी के चलते लोगों के पसीने छूट रहे थे. हरियाणा में अब मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. जिसके चलते पहाड़ों से सटे हरियाणा के जिलों में चंडीगढ़ मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया. मौसम विभाग ने रविवार को पूरे हरियाणा में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून का आखिरी हफ्ता चल रहा है. ऐसे में मानसून जाते-जाते अपना असर दिखा रहा है. मानसून ने इस समय राजस्थान की तरफ रुख किया हुआ है. जिसका असर हरियाणा और पंजाब में पड़ रहा है. पहाड़ी इलाकों में बन रही वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते भी मौसम ने अचानक बदलाव लिया है. मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के ज्यादातर जिलों में आने वाले तीन दिनों के दौरान हल्की गरज और चमक के साथ मौसम खराब रहने का अंदेशा लगाया गया है. 12 सितंबर तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
शनिवार को मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के जिला भिवानी में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. शनिवार देर रात तेज तूफान और चमक उत्तर व दक्षिण हरियाणा में देखी जा सकती है. पश्चिम व दक्षिण पश्चिम हरियाणा में रविवार को अधिकतर जिलों में बादल छाए रहने वाले हैं. आने वाले हफ्तों में भी बाद छाए रह सकते हैं.
मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस बार अगस्त और सितंबर महीने में बारिश कम हुई है. जिसके चलते तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, बीते दो हफ्तों में तापमान लगातार बढ़ा है. सितंबर महीने की शुरुआत में सुबह और रात में बदलाव देखा जाता था. वहीं, इस समय गर्मी से हाल बेहाल है. मौसम विभाग के मुताबिक 15 सितंबर तक मानसून खत्म हो जाएगा.