दिव्यांग बच्चों के लिए कैथल में खुला हरियाणा का दसवां स्कूल
कैथल: मंगलवार को कैथल में दिव्यांग बच्चों के लिए प्रदेश का दसवां स्कूल खोला गया. डोगरा गेट में मंदबुद्धि व मुकबधिर बच्चों के सहायतार्थ रैडक्रॉस तथा अनहद एजुकेशन एंड हैल्थ वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्थापित किए गए स्कूल का डीसी जगदीश शर्मा, हरियाणा रैडक्रॉस सोसायटी के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल, नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने हवन यज्ञ में पूर्ण आहूति डालने के बाद दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया.
डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि मानवता की सेवा से बढ़कर कोई भी सेवा नहीं है. सभी समाजसेवियों व स्वयं सेवी संस्थाओं को चाहिए कि दिव्यांगजनों की मदद के लिए आगे आकर कार्य करें, ताकि दिव्यांगजन भी समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर जीवन यापन कर सकें. मंदबुद्धि व मूक बधिर बच्चों के लिए स्थापित यह स्कूल उनके सर्वांगीण विकास में मददगार साबित होगा. नगर परिषद द्वारा स्कूल के लिए प्रांगण मुहैया करवाया गया है, जो कि सराहनीय है. हरियाणा रैड क्रॉस सोसायटी के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि यह केंद्र हरियाणा का दसवां केंद्र है.