हाटी समुदाय ने जिला मुख्यालय नाहन में निकाली रोष रैली
टीम एक्शन इंडिया/ नाहन/ एसपी जैरथ
नाहन के चौगान मैदान में सैंकडों की संख्या में गिरिपार क्षेत्र के लोग धरना प्रदर्शन देने पहुचें। वहां पहुचने पर लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर अपने अधिकार के लिए संघर्ष को तेज कर दिया है अधिकतर युवा इस प्रदर्शन में दिखाई दिए बता दें कि क्षेत्र के जन प्रतिनिधि और हाटी समीति के लोग भारी संख्या में इस धरना प्रदर्शन में पंहुचे। यहां पर हाटी समिति, जन प्रतिनिधि और युवाओं ने हुजूम को संबोधित कर अपनी बात रखी और प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द एसटी के सर्टिफि केट जारी करने की मांग की। इस दौरान हाटी एकता जिंदाबाद के भी खूब नारे लगे। यहां पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की सरकार ने संसद के दोनो सदनों में हाटी एसटी बिल को पास कर राष्ट्रपति के पास भेजा और उसके बाद महामहिम ने इस पर मुहर लगाई। आज चार माह का समय हो गया है लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस मामले को लटकाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे है।
गिरिपार साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए जाना जाता है, लेकिन कुछ नेता लोंगों को आपस में लड़वाने का काम कर रहे हैं। जो बर्दाश्त नही किया जा सकता। इसके बाद जनसमूह डीसी कार्यालय गया और उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मांग पत्र सौंपा जाएगा। जिसमे हाटी समुदाय को एसटी के सर्टिफि केट जारी करने की मांग की गई है। हाटी समिति के मुख्य सलाहाकार सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने कहा की आने वाले समय में ये आंदोलन अलग हीं रुख लेगा। उन्होंने बताया की उनके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। एक साल का कार्यकाल सरकार का पूरा होने जा रहा है लेकिन अभीतक सरकार के ओरिजनल सर्टिफि केट नहीं दे रही।
जिसके कारण उनके बच्चे कई भर्तियों के फॉर्म तक नहीं भर पा रहे हैं। वहीं डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने भी हाटी समुदाय के लोगों की मांग सुनी।।उन्होंने आश्वासन दिया है उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा और उन्हें उनका हक मिलेगा।