थाना परिसर में कैंप लगाकर किया गया भूमि विवादों का निपटारा

दरभंगा। एएनएन (Action News Network)
दरभंगा जिले के हायाघाट थाना परिसर में अंचलाधिकारी कमल प्रसाद साह एवं थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर ने शनिवार को कैंप लगाकर कई लोगों के आपसी भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निपटारा किया। इस मौके पर पौराम निवासी फकीरा दास बनाम मीरा देवी पति प्रदीप दास एवं रजिया देवी पति बुधन मंडल के बीच के भूमि विवाद का निपटारा करते हुए दोनों पक्षों की जमीन पर सीओ एवं थानाध्यक्ष की मौजूदगी में अमानत का फैसला लिया गया।
पदाधिकारियों ने रुस्तमपुर गांव के रामबाबू चौधरी एवं दिनेश यादव के भी भूमि विवाद की सुनवाई के दौरान विवादों का निपटारा किया। हायाघाट थाना पर क्षेत्र से आये कई अन्य लोगों के भी भूमि विवाद का निपटारा किया गया। पदाधिकारियों ने थाना पर आए सभी लोगों को भूमि विवाद में कभी भी मारपीट नहीं करने, कानून को हाथ मे नहीं लेने का एवं शांति बनाए रखने का निर्देश दिया।