अचानक गायब हुआ हेड कांस्टेबल जसवीर, क्या विभाग पर बना रहा दबाव
एसपी जैरथ
नाहन: कालाअंब थाना के हेड कांस्टेबल के गायब होने के मामले ने अब दूसरा मोड भी ले लिया है। मामले में पीड़ित पक्ष गांव नागल सुकेती निवासी अनीश पुत्र राजेश की पिटाई का वीडियो भी वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में पीड़ित अनीश को पंजाब के करीब 6-7 लोग बुरी तरह से डंडे और लाठियों से पीट रहे हैं। मामले को लेकर पीड़ित अनीश ने एक्सक्लूसिव बयान देते हुए बताया कि यह प्रकरण देवनी विक्रम बाग रोड का है। उसने बताया कि यह बड़ा संकरा रोड है जिस पर वह अपने लोड ट्रैक्टर को लेकर जा रहा था।
इसी दौरान उसके पीछे पंजाब की एक स्कॉर्पियो गाड़ी पास के लिए बार-बार हॉर्न मार रही थी। पीड़ित ने बताया कि पास देने की कहीं भी जगह नहीं थी और जब जगह मिली तो उसने साइड दी। पीड़ित अनीश ने बताया कि जैसे ही उसने साइड दी उन्होंने स्कॉर्पियो को ट्रैक्टर के आगे खड़ा कर उसके साथ गाली-गलौच करना शुरू कर दिया।
यही नहीं उसको ट्रैक्टर से खींचकर नीचे उतारा और बड़ी ही बेरहमी के साथ उसको बड़े-बड़े लाठी डंडों के साथ बर्बरता से पीटा। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उसकी चीख पुकार सुनकर पूरे प्रकरण का वीडियो भी बनाया। बताया तो यह भी गया है कि इसी दौरान अनीश के परिजन भी वहां पहुंच गए थे। उन्होंने स्कॉर्पियो का पीछा किया।
इसके बाद स्कार्पियो सवार पंजाब के बदमाशों ने उनके परिजनों के साथ भी मारपीट की। यह घटना बीते 8 जून शाम की है। घटना के बाद पीड़ित पक्ष कालाअंब थाना में अपनी रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचा। मामले की जांच का जिम्मा थाना प्रमुख के द्वारा हेड कांस्टेबल जसवीर सिंह को दिया गया। जसवीर सिंह के द्वारा 8 तारीख को अंतर्गत धारा 341,323, 147, 148, 149 आईपीसी में दर्ज कर दिया।