दिल्ली

हेरिटेज इंडिया संस्था ने एमएस डॉ. आशीष गोयल का किया स्वागत

टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: हेरिटेज इंडिया नामक सामाजिक संस्था ने बुराड़ी अस्पताल और राजीव गांधी अस्पताल दोनों के मेडिकल सुप्रीडेंटेंट डॉ आशीष गोयल को उनकी कार्य शैली, मरीजों के प्रति सेवाभाव एवं कार्य प्रबंधन को देखते हुए हेरिटेज रत्न अवॉर्ड से सम्मानित कर उनका सम्मान किया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष एस एन दूबे ने बताया कि हमारी संस्था ने 108 ऐसे बुजुर्गो को गोद लिया हुआ है जो या तो अपने घर से निष्कासित कर दिए गए हैं या जिनका कोई आसरा नहीं है। तो हमारे यह बुजुर्ग अपने मेडिकल चेकअप और दवाइयों के लिए अक्सर बुराड़ी अस्पताल जाते रहते हैं।

इसलिए हमने डॉ आशीष गोयल के माध्यम से और स्वयं भी उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री से लिखित अनुरोध किया था कि बुजुर्गो और बच्चों के लिए अलग-अलग ओपीडी का अगर इंतजाम कर दिया जाए तो ऐसे मरीजों को भीड़ भरी परेशानियों से निजात मिल जाएगी। और मैं डॉक्टर आशीष गोयल और उनके पूरे स्टाफ का आभारी हूं कि डॉक्टर साहब के प्रयासों से यह सब संभव हो सका।

इस संस्था के राष्ट्रीय सलाहकार आदेश भारद्वाज ने बताया कि जिस तरह से हैरिटेज इंडिया और उसके अध्यक्ष दुबे साहब गोद लिए हुए बुजुर्गो की भोजन से लेकर स्वास्थ्य तक की देखभाल करते हैं वह कबिले तारीफ है। हमारी इस संस्था कि एक विशेष बात यह है कि यह सभी बुजुर्गो और उनके परिजनों की काउंसलिंग करवाकर पूरा प्रयास करते हैं कि सभी परिजन संयुक्त परिवार के रूप में रह सकें।

और जो बुजुर्ग एकल हैं उनकी देखभाल की पूरी जिम्मेदारी हेरिटेज इंडिया एक लंबे समय से संभालता आ रहा है। मै विशेष रूप से डॉ आशीष गोयल का भी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने संस्था के आग्रह पर अलग ओपीडी की व्यवस्था करवाने में अपना अहम योगदान पेश किया।

साथ ही संस्था के उपाध्यक्ष डॉ रणवीर सिंह राणा ने इस विषय का लगातार फॉलोअप लेकर मुख्य सूत्रधार का कार्य किया। इस मौके पर करावल नगर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता बलजीत शर्मा, और मनोज शर्म भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button