
राजस्थान के 6 जिलों में हाई अलर्ट, जयपुर एयरपोर्ट पर दोहरी सुरक्षा, सीमावर्ती इलाको में ब्लैकऑउट
जयपुर
राजस्थान के 28 शहरों में सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल (Mock Drill) के बाद बॉर्डर वाले जिलों में 12वीं तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद (School Closed) कर दिया गया है. बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर और जैसलमेर कलेक्टर ने गुरुवार सवेरे इस संबंध में नया आदेश जारी करते हुए 8 मई 2025 से अगले आदेश तक स्कूल न खोलने और परीक्षाओं को स्थगित करने की बात कही है. यह आदेश आंगनबाड़ियों और मदरसों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स पर भी लागू होता है. कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर कोई संस्थान आदेश की अवहेलना करता हुआ पाया जाता है तो उस पर आपदा अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.
अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग करते हुए सोशल मीडिया पर जारी राष्ट्र विरोधी दुष्प्रचार पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए. शाह ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही, अस्पतालों और अग्निशमन विभाग को इमरजेंसी सेवाओं के लिए अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. शाह ने बॉर्डर वाले राज्यों से कहा कि वे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए SDRF, नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड और NCC सहित अन्य को अलर्ट पर रखें. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के उपराज्यपालों, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, गुजरात और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया था.
श्रीगंगानगर के गांव में मिला ड्रोन
श्रीगंगानगर के घड़साना के गांव 2 डीडी में ड्रोन है. हालांकि यह छोटा ड्रोन है. घड़साना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कब्जा में लिया है. यहां तमाम पुलिस और सुरक्षा एजेंसी मुस्तैद है.
राजस्थान में 4 एयरपोर्ट पूरी तरह बंद
राजस्थान में पाकिस्तानी हमले और सुरक्षा को देखते हुए 4 एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. इसमें जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर और किशनगढ़ एयरपोर्ट शामिल हैं.
पाकिस्तान हमले के बीच फलोदी एयरबेस पर कड़ी सुरक्षा
पाकिस्तान से हमले के बीच राजस्थान के फलोदी प्रशासन ने स्थानीय एयरबेस पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कई उपायों की घोषणा की है. सभी अस्पतालों को निर्बाध बिजली, पानी और ईंधन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। दुकानों और होटलों को रात 10 बजे तक बंद करने का आदेश दिया गया है. जिला कलेक्टर हरजी लाल अटल ने आम जनता से सरकारी आदेशों पर अमल करने का आग्रह किया है. सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें वापस ड्यूटी पर बुला लिया गया है. अटल के अनुसार, जिले के 26 अस्पतालों में करीब 450 बेड आरक्षित करने के आदेश दिए गए हैं.
राजस्थान से गुजरने वाली हाइवे पर बंद कराए जा रहे वाहनों की लाइटें
भारत पाक के बीच बढ़ रहे तनाव और हमले के बीच राजस्थान में हर तरफ हाई अलर्ट जारी है. राजस्थान से गुजरने वाले हाइवे पर सभी वाहनों के लाइटें भी बंद कराए जा रहे हैं.
बाड़मेर में फिर गुंजा खतरे का सायरन
बाड़मेर में एक बार फिर खतरे का सायरन बजाया गया है. करीब आधे घंटे की शांति के बाद एक बार फिर खतरे का अलर्ट जारी किया गया है. यहां रुक-रुक कर सायरन की आवाज हो रही है. हालांकि अब तक किसी तरह का हमला नहीं हुआ है. शहर में प्रशासन पुलिस सिविल डिफेंस शहर में पूरी तरह तैनात हैं, जिला कलेक्टर खुद अलर्ट मोड में हैं.
जयपुर एयरपोर्ट पर दोहरी सुरक्षा व्यवस्था
जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. अब यहां दोहरी सुरक्षा जांच होगी. अब बोर्डिंग से पहले और विमान में चढ़ने से पहले लैडर पॉइंट पर सुरक्षा जांच होगी. बीसीएएस ने तुरंत प्रभाव से सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिये हैं.
पाकिस्तानी हमले के बाद भारत का मुंहतोड़ जवाब दिया गया
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के लाहौर और इस्लामाबाद में मिसाइल से हमला किया गया है. वहीं पाकिस्तान के AWACS यानी एयर वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम को तबाह कर दिया गया है. पाकिस्तान के पंजाब में AWACS सिस्टम तबाह कर दिया है.
श्रीगंगानगर में भी रेड अलर्ट के साथ ब्लैकआउट
श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं शहर में ब्लैकऑउट हो गया है. बताया जा रहा है कि ड्रोन हमले भी हुए हैं. यहां हर आधे घंटे पर ड्रोन हमले किये जा रहे हैं.
जैसलमेर-बीकानेर सीमा पर टैंकों का जमावड़ा
जैसलमेर-बीकानेर सीमा पर टैंकों का जमावड़ा. बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर में ब्लैकआउट कर दिया गया है. बॉर्डर से लगे सभी जिले में ब्लैक आउट है.
बाड़मेर में सायरन बजने के साथ ब्लैकऑउट
बाड़मेर में सायरन बजने के साथ पूरा शहर ब्लैकऑउट हो गया है. यहां 9 बजे से पहले ही सायरन बजा था. लेकिन 9.10 बजे फिर सायरन बजाया गया. दोबारा सायरन का मतलब है कि खतरा टला है. किसी हमले की खबर नहीं मिली है.
जैसलमेर में पुलिस ने पकड़े 5 संदिग्ध
जैसलमेर में पुलिस ने 5 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया है. सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इलाकों के आस पास विचरण करते पकड़े गए पांच संदिग्ध, पांच में से दो संदिग्धो कों लाठी थाना क्षेत्र के चांदन से पकड़ा था, वहीं सरहदी शाहगढ़ इलाके से एक और पोकरण से दो संदिग्ध पकड़े गए हैं.
राजस्थान में सभी मेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद राजस्थान में आपादा प्रबंधन को देखते हुए मेडिकल स्टॉफ और पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टॉफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई है.
वहीं राजस्थान पुलिस ने अपने सभी पुलिसकर्मियों की सभी प्रकार की छुट्टियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. इसके लिए आदेश जारी किया गया है. इसके साथ ही सभी कर्मियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश भी दिया गया है.
बाड़मेर में रात 9 बजे से ब्लैकआउट, इनवर्टर भी बंद रखने की अपील
राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से बाड़मेर जिलाधिकारी टीना डाबी ने बाड़मेर में रात 9 बजे से 4 बजे तक ब्लैकऑउट का आदेश दिया है. इस दौरान किसी भी तरह की रोशनी को बंद रखने की अपील की गई है. घर में इनवर्टर को भी बंद रखने की अपील की गई है.