अन्य राज्यउत्तर प्रदेश
हाईकोर्ट ने दी मंजूरी, ज्ञानवापी के बाद अब मथुरा की शाही ईदगाह में होगा सर्वे
इलाहाबाद
मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया है. मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद पर सर्वे की मंजूरी दे दी है. ASI सर्वे की मांग की याचिका कोर्ट में दायर हुई थी. मथुरा में श्री कृष्ण जन्म भूमि से सटी हुई जो मस्जिद है, उसमें किसी एडवोकेट से सर्वे कराने की मांग की गई थी. इसमें अलग-अलग 18 याचिका डाली गई थीं. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार को एक साथ सुनवाई की.
सर्वे के लिए एडवोकेट कमिश्नर कौन होगा और सर्वे के लिए कितने दिनों का समय दिया जाएगा? इस पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई 18 दिसंबर को होगी.
मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद के संबंध में हाईकोर्ट में याचिका को दायर किया गया था. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन ने 16 नवंबर को आदेश सुरक्षित रख लिया था.