
राशन कार्ड बनाने को लेकर उनकी सरकार से भारी चूक हुई: पूर्व सीएम मनोहर लाल
टीम एक्शन इंडिया
समालखा ( कुलदीप सिंह )
प्रदेश में साढ़े नौ साल तक सीएम रहे करनाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल ने शनिवार को पहली बार स्वीकार किया कि राशन कार्ड बनाने को लेकर उनकी सरकार द्वारा भारी चूक हुई है। उन्होंने कहा कि उन्हें राशन कार्ड संबंधी शिकायतें मिली थी। कि जिन लोगों के राशन कार्ड बनने चाहिए थे उनके नहीं बने और जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बनने चाहिए उनके राशन कार्ड बनाये गए है। पूर्व सीएम ने कार्यकतार्ओं से कहा कि चिंता न करें जिनके राशन कार्ड बनने चाहिए उनके जरूर बनेंगे।
जो राशन कार्ड के पात्र नहीं है उनके जरूर काटे जाएंगे। लेकिन अभी राशन कार्ड काटने का उचित समय नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद पहली बार समालखा में पार्टी कार्यकतार्ओं के साथ चुनाव की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने मतगणना की तैयारियों को लेकर कार्यकतार्ओं में जोश भरते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान जो आप लोगों ने कड़ी मेहनत की है उसका परीक्षा का परिणाम 4 जून को घोषित होगा।
उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकतार्ओं में जोश भरा और कहा कि विधानसभा चुनाव अक्टूबर में हो सकते है विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस ले विधानसभा चुनाव तक यह पसीना सुखना नहीं चाहिए। इस मौके पर कांग्रेस पर बरसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सबसे पुरानी पार्टी है परन्तु परिवारवाद को बढ़ावा दे रही है।
नौकरियों पर स्टे को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने गरीब परिवारों के बच्चों को नौकरियां दी। मगर है कुछ तकनीकी खामियों के कारण हाईकोर्ट ने उन नौकरियों पर स्टे लगा दिया। जिस पर विपक्ष के लोग खुशी मना रहे रहे है। क्या वो लोग नहीं चाहते कि गरीब परिवारों के बच्चों को नौकरी मिले। उन्होंने कहा कि सरकार हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जायेगी। समालखा एसएम माल स्थित भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित चुनाव समीक्षा बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट मांगने वालों की भरमार रही लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक बार फिर उन्हें एकता का पाठ पढ़ाया।
उन्होंने कहा कि बैठक में दूल्हा कोई नहीं है सभी बाराती है। सभी बाराती किसी एक दूल्हे के साथ नहीं है बल्कि कमल के फूल के साथ है। बैठक में जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, निवर्तमान संजय भाटिया, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शशिकांत कौशिक, ज्योति शर्मा, कृष्ण छौक्कर किवाना, मेघराज, गजेंद्र सलूजा, सुभाष कुहाड़, राजेंद्र हल्दाना, नपा चेयरमैन अशोक कुच्छल, राज कुमार कालीरमन, साहब सिंह रंगा,विनोद छौक्कर, रमेश अग्रवाल, पदाधिकारियों सहित पन्ना प्रमुख, शक्ति प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, सभी मोर्चा मंडल अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।