हिसार: ज्योतिषाचार्य डॉ. बलजीत शास्त्री महर्षि दधीचि ज्योतिष रत्न अवार्ड से सम्मानित
- परोपकार करना ही परमात्मा की सबसे बड़ी भक्ति है : डा. बलजीत शास्त्री
हिसार: महर्षि दधीचि परमार्थ ट्रस्ट की ओर से बरवाला में मंगलवार (Tuesday) को पंडित हजारी लाल सदन एवं माता जमना देवी सभागार के लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर तोशाम से विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती किरण चौधरी उपस्थित रहीं जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा (Haryana) कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. हर्षमोहन भारद्वाज व उनकी धर्मपत्नी संतोष भारद्वाज ने की.
इस समारोह में अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य डॉ. बलजीत शास्त्री को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया. इस सदन का लोकार्पण पूर्ण विधि-विधान से शंख ध्वनि व वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा मुख्य अतिथि किरण चौधरी व डॉ. हर्ष मोहन भारद्वाज ने नारियल से श्रीगणेश किया. समारोह में विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी व ट्रस्ट पदाधिकारियों ने ज्योतिषाचार्य डॉ. बलजीत शास्त्री को ‘महर्षि दधीचि ज्योतिष रत्न अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. डॉ. बलजीत शास्त्री ने समाजसेवा को सबसे बड़ी तपस्या और भक्ति बताते हुए कहा कि सभी को अपने सामथ्र्य अनुसार हर संभव सामाजिक सेवा करनी चाहिए.
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी नरसिंह सेलवाल, देवराज मेहता भिवानी, सदाशिव कौशिक भिवानी, समाजसेवी बलदेव पटवारी, विप्र वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष रामफल पाबड़ा, कुलदीप सोहेल,चंद्र प्रधान ब्राह्मण सभा बरवाला, राष्ट्रीय सचिव महेंद्र नारंग, तिलक राज शर्मा, डॉ. मुकेश भारद्वाज, ऋषि राम शर्मा डूमरखा, कर्म चंद शर्मा उचाना, राजेश शर्मा, ऋषि कौशिक, ऊषा शर्मा, अनु शर्मा व नकुल सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे. मंच संचालन ललित शर्मा ने किया.