हिसार: नागरिक मंच ने कार्यशाला करके किया शहर की समस्याओं पर मंथन
- कार्यशाला में लिया अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का निर्णय
हिसार: नागरिक मंच हिसार की ओर से जवाहर नगर स्थित सूबे सिंह स्मारक में रविवार को शहर की समस्याओं पर मंथन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता चंदगीराम ने की जबकि मंच संचालन मंच के सचिव सुरेंद्र सैनी ने किया. कार्यशाला में समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शहर में गाय, कुत्तों व बंदरों आदि पशुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. शहर में सीवरेज व्यवस्था ठप पड़ी है, जिसके कारण गलियों में गंदा पानी भरा हुआ है, सड़कों पर गंदगी के ढ़ेर लगे हुए हैं, शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार खराब हो रही है और युवा वर्ग नशे के चंगुल में फंसता जा रहा है.
उन्होंने कहा कि हिसार शहर अस्पतालों का हब है और यहां पर पीजीआई अस्पताल की मांग काफी समय से लंबित है. नगर निगम द्वारा शहर में गेट बनाए जाने की योजना है. मंच की मांग है कि इन गेटों का नाम शहीदों के नाम पर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आम जनता को फैमिली आईडी में आ रही दिक्कतों का समाधान किए जाने की जरूरत है, मनरेगा की तरह शहर में शहरी रोजगार के लिए योजना शुरू की जानी चाहिए, गरीबों को आवास के लिए प्लाट दिए जाने चाहिएं.
कार्यशाला को ओमप्रकाश शर्मा, सुदर्शन कुमार मनौचा, अनिल शर्मा, शकुंतला जाखड़, निर्मला, कमला देवी, मनोहर लाल जाखड़, सूरज प्रकाश भाटिया, श्योचंद राम घोड़ेला, नरेश गौतम, राजेश बागड़ी, सतबीर सिंह रोहिल, हितेश कुमार, बलजीत भयान, बलराज, सुरेंद्र मान, लीलू राम, संदीप सिहाग, ऋषि राजली आदि ने भी संबोधित किया.