हरियाणा

हिसार : किसान संगठनों ने पहलवानों के समर्थन में लगाए पोस्टर

हिसार: जिले के किसान व अन्य संगठनों ने पहलवानों के समर्थन में मुहिम तेज कर दी है. किसानों ने गांव-गांव पोस्टर लगाने का अभियान शुरू कर दिया है. मंगलवार को लघु सचिवालय के समक्ष पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के नेतृत्व में किसानों ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण, सीएम मनोहर लाल और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की.

किसानों ने कहा कि सरकार पहलवानों के साथ धक्केशाही कर रही है. पहलवानों के समर्थन में किसानों ने गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया. किसान संगठनों ने किसानों को कहा कि कभी भी दोबारा से आंदोलन शुरू करने के लिए कॉल आ सकती है. इसलिए किसान अब की बार संघर्ष की तैयारियां रखें. किसानों ने गांव-गांव मुहिम में शामिल होने के लिए पोस्टर अभियान शुरू कर दिया. इन पोस्टरों पर पहलवानों की फोटो हैं. उधर, माइयड़ टोल कमेटी के सदस्यों ने कहा कि इंडिया गेट पर आमरण अनशन शुरू होते ही, उन्हें जैसे ही आगामी आदेश आएंगे, वे उसी के अनुसार चलेंगे. पहलवान और किसान मोर्चा जो भी फैसला लेंगे, वही फैसला वो मांनेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button