![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2023/06/122520hsr7_348-e1686580505637.jpg)
हिसार : एचएयू ने बढ़ाई विभिन्न कोर्सों की फीस, विरोध में धरने पर बैठे विद्यार्थी
हिसार: स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न कोर्सों की फीस बढ़ाए जाने का विद्यार्थियों ने विरोध किया है. विद्यार्थियों ने विरोधस्वरूप कुलपति कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया. उनका आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बी टैक, बीएससी, एमएससी, एम टैक व पीएचडी की फीस दोगुनी से भी ज्यादा कर दी है, जिससे विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ पड़ेगा.
विद्यार्थियों ने सोमवार को कुलपति कार्यालय के समक्ष धरना लगाया जिसमें कक्षाओं के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. उनका कहना है कि फीस वृद्धि के खिलाफ रजिस्ट्रार को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन विश्वविद्यालय की तरफ से कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया. ऐसे में अगर विश्वविद्यालय छात्रों की मांगों को पूरा नहीं करता तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा एकदम से ही सभी कक्षाओं की फीस में इजाफा लेने से छात्रों पर आर्थिक दबाव बढ़ गया है जिसके चलते विद्यार्थी काफी परेशान है. छात्रों ने कुलपति को मेल के माध्यम से अपना विरोध जताया था. पीएचडी होल्डर का स्थाई फंड 10 हजार से तीन हजार रुपए कर दिया.
छात्रों ने कहा कि बीएससी कोर्स लड़कों की फीस 11620 से बढ़ाकर 26405 रुपए कर दी गई है. एमटेक की फीस 15410 से बढ़ाकर 38655 रूपए कर दी गई. पीएचडी कोर्स की फीस 19260 रुपए पहले थी वह अब 48655 कर दी गई है जो गलत है. उन्होंने मांग उठाई कि विश्वविद्यालय यह फीस बढ़ोतरी तुरंत वापिस लें.