एचएलएल ने स्वास्थ्य मंत्रालय को 122.47 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा
नई दिल्ली। टीम एक्शन इंडिया
लघु रत्न सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (एचएलएल) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को 122.47 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा। बुधवार को मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी ने यह चेक केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया को सौंपा। इस मौके पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार भी मौजूद रहीं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कंपनी को बधाई दी है। मांडविया ने कहा यह अच्छा परिणाम है। इसके लिए कंपनी के प्रबंधन और कर्मचारियों को उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए बधाई। एचएलएल उच्च गुणवत्ता वाले स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों और सेवाओं का वैश्विक प्रदाता है। यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) 1 के सहयोग से हिमाचल प्रदेश में पैरामेडिकल पेशेवरों की भर्ती करता है।