अन्य राज्यमध्य प्रदेश

होलकर स्टेडियम में भारत बनाम अफगानिस्तान टी20, Ind-Af T20 के लिए होल्कर स्टेडियम होगा हाउसफुल

इंदौर
शहर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए नए साल की शुरूआत में बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यहां 14 जनवरी 2024 को होलकर स्टेडियम में भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 मुकाबले की संभावना बढ़ गई है। इसके साथ ही ऑनलाइन टिकट बिक्री के दूसरे दिन टिकटों की बिक्री में तेजी देखी गई। शहर वासी एडवांस में ही टिकट की बुकिंग करा रहे हैं। साउथ पवेलियन की पहली मंजिल के टिकटों की कीमत सबसे अधिक थी, जिनकी कीमत 5 हजार 947 रुपए थी। इसके टिकट पूरी तरह बिक गए।

दरअसल, शहर में क्रिकेट को लेकर इतना क्रेज है कि यहां मैच होने का पता चलते ही टिकटों की खरीदी शुरू हो जाती है। लोग ज्यादा कीमत में टिकट खरीदने तक को तैयार रहते है। इसके चलते ही सबसे महंगे पेवेलियन साइट की सभी सीटें पहले ही बिक गई।

साउथ पैवेलियन की प्रीमियम सीटें हुईं सेल

सभी सीटें बिकने के चलते अब प्रीमियम सीटें उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि साउथ पवेलियन के अन्य ब्लॉक की सीटें अभी तक बेचे नहीं गए हैं। तीसरी पंक्ति, निचली और दूसरी मंजिल पर सीटें, 3500 से लेकर 4500 रुपये तक कीमत वाली सीटें संडे की शाम तक बेचने के लिए बाकी है।

ईस्ट और वेस्ट साइड सीट भी डिमांड में

पूर्वी और पश्चिमी गैलरी में भी सीटों की भारी मांग रही है। दोनों रो की सीटों की बात करे तो लोअर और प्रीमियम सेक्शन की सभी सीटें बिक चुकी है। इनकी कीमत की बात करें तो 743 रुपए से लेकर 1363 तक के बीच थी।

30 दिसंबर के दिन शुरू हुई टिकट सेलिंग

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) ने 30 दिसंबर को ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू की। बिक्री के पहले कुछ घंटों के भीतर कम मूल्य के टिकट हटा दिए गए।

होल्कर स्टेडियम 14 जनवरी को होने जा रहे भारत और अफगानिस्तान के बीच होने जा रहे रोमांचकारी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी के लिए लगभग तैयार है. आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा इससे पहले यह वाला मैच ग्वालियर में होने वाला था, लेकिन बीसीसीआई ने फैसला बदला और ग्वालियर की बजाय जनवरी के महीने में इसे इंदौर में करने का फैसला किया गया. एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर कहते हैं कि ग्वालियर स्टेडियम में फिलहाल सिविल वर्क चल रहा है. इसके अलावा वहां वृक्षारोपण और ग्राउंड वर्क का काम करना बाकी है. इस प्रक्रिया में कुछ महीने और लगा सकते हैं. इसलिए इस मैच को इंदौर शिफ्ट किया गया है.

3 मैचों की T20 सीरीज का शेड्यूल
पहला T20I- 11 जनवरी 2024, मोहाली, दूसरा T20I- 14 जनवरी 2024, इंदौर, तीसरा T20I- 17 जनवरी 2024, बेंगलुरु

टी 20 क्रिकेट के लिए तैयार है होलकर स्टेडियम

14 जनवरी 2024 को होल्कर स्टेडियम भारत और अफगानिस्तान के बीच एक दिलचस्प टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी के लिए तैयार हो रहा है। सितंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के सेकंड हाई स्कोर के चलते और फेमस हो गया था। क्रिकेट के दीवाने शहर इंदौर में इंडिया-अफगानिस्तान के प्रति उत्साह व्याप्त है। क्रिकेट विश्वकप 2023 में अफगानिस्तान ने दिग्गज टीमों को हराकर सबको हैरान कर दिया है। जाइंट स्लेयर के नाम से फेमस हुई टीम से मेन इन ब्लू लोहा लेने के लिए तैयार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button