कोरोना वायरस के चपेट में आये हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। इसकी चपेट में अब हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन भी आ गये हैं। इसकी जानकारी स्वयं टॉम हैंक्स ने सोशल मीडिया पर दी। 63 वर्षीय टॉम हैंक्स ने ट्वीट किया-' हैलो दोस्तों, रीटा और मैं ऑस्ट्रेलिया में हैं। हमें थोड़ी थकान महसूस हुई, जैसे हमें सर्दी हो गई हो और शरीर में भी दर्द हो रहा था। रीटा को बार-बार रुक-रुककर ठंड लग रही थी। हल्का बुखार भी था। जैसा कि दुनिया में चल रहा है,हमने भी कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया और उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। मेडिकल ऑफिशियल द्वारा जारी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हैं।'
फिलहाल हैंक्स कुछ समय के लिए अब लोगों से दूरी बनाए रहेंगे। उन्होंने अपने फैंस को दिलासा देते हुए लिखा कि वह अपने स्वास्थ्य के बारे में बताते रहेंगे। फॉरेस्ट गम्प, कैप्टन फिलिप,फॉरेस्ट गंप और द पोस्ट जैसी फिल्मों में काम कर चुके हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन के कोरोना वायरस की चपेट में आने से उनके फैंस दुखी हैं। दुनियाभर में उनके चाहने वाले उनकी और उनकी पत्नी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।