अन्य राज्यछत्तीसगढ़
कबीरधाम जिले में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर; दो की मौत
कबीरधाम.
कबीरधाम जिले में नेशनल हाईवे स्थित ग्राम इंदौरी के पास रात एक बजे सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। एक गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार जिला अस्पताल कवर्धा में चल रहा है। घायल का नाम बाबू लाल टंडन उम्र 30 निवासी रहंगी है। वही मृतक का नाम अग्रदास उम्र 24 निवासी ग्राम मडमढ़ा व अक्षय दास मानिकपुरी उम्र 27 ग्राम खरिया खडोदा है।
ये तीनों एक ही बाइक में थे, जो कवर्धा की ओर आ रहे रहे थे। इसी दौरान रात एक बजे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया है। इस मामले में पिपरिया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।