बैगा आदिवासियों की मौत पर सदन गरमाया, विपक्ष ने की जमकर नारेबाजी
कवर्धा
पंडरिया विधानसभा के कुकदुर ब्लॉक के नागाडबरा के तीन बैगा आदिवासियों के मौत का मामला विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों ने उठाया है. इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक अनिला भेडिया, विक्रम मंडावी, देवेंद्र यादव, सावित्री मंडावी ने बैगा जनजाति के तीन लोगों की मौत पर स्थगन प्रस्ताव लाया, कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव देकर चर्चा की मांग की है.
बता दें कि बैगा जनजाति के तीन लोगों की मौत पर काम रोको प्रस्ताव के जरिए चर्चा की मांग को लेकर सदन में हंगामा हुआ, कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि पुलिस की जांच में बैगा जनजाति के तीन लोगों की हत्या का खुलासा हुआ है. एक नाबालिग सहित कुल तीन की हत्या हुई थी. पंडरिया के नागा डबरा में डेढ़ माह पूर्व तीन लोगों की मौत हुई थी. प्रथम दृष्ट्या आगजनी से मौत का मामला दर्ज किया गया था. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जमीन हड़पने की वजह से हत्या की गई है.
सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई. विपक्ष और पक्ष दोनों नारेबाजी कर रहे थे, सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई, पंडरिया भाजपा विधायक भावना बोहरा की आपत्ति से सदन गरमाया, कांग्रेस विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने पंडरिया विधायक पर संरक्षण का आरोप लगाया. सत्ता पक्ष के विधायकों ने व्यक्तिगत आरोप लगाने पर आपत्ति जताते हुए माफी मांगने की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. आसंदी ने हर्षिता बघेल के कथन को विलोपित करते हुए कहा कि उनका विवेक है कि वो माफी मांगे या नहीं मांग संसदीय कार्य मंत्री ने कहा नए लोगों के लिए सीख है कि ऐसा न किया जाए, पक्ष और विपक्ष में बहस के बाद विधायक हर्षिता बघेल ने अपना कथन वापस लिया.