पहलवानों के समर्थन में उतरा अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ
हैदराबाद। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को समर्थन दिया है।
एआईबीईए के महासचिव सी वेंकटचलम ने रविवार को यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि 13 से 15 मई तक मुंबई में आयोजित एआईबीईए के 29वें राष्ट्रीय सम्मेलन में महिला पहलवानों को न्याय दिलाने और अपराधियों को सजा दिलाने के लिए उनकी बहादुरी की लड़ाई पर ध्यान दिया गया। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण के खिलाफ महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में दो प्राथमिकियां दर्ज हैं, जिनमें से एक पॉक्सो अधिनियम के तहत भी है।
वेंकटचलम ने कहा कि एआईबीईए पॉक्सो अधिनियम के तहत बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में सत्ताधारी पार्टी की हार के बाद ही उन्हें डब्ल्यूएफआई की जिम्मेदारी से हटाया गया है। इन पहलवानों ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के लिये पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।
वेंकटचटलम ने कहा कि एआईबीईए देश की इन बेटियों को न्याय दिलाने के लिए समर्थन देता है और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए हर संभव मदद तथा एकजुटता का विस्तार करेगा क्योंकि यह समाज में हमारी महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा का सवाल है।