क्षेत्र के विकास पर दे रहा हूं ध्यान, ताकि जनता न हो परेशान: अजीत यादव
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: वार्ड-17 के निगम पार्षद अजीत यादव ने बुधवार को भलस्वा गांव में बलराज कादयान वाली गली और सुरेश कादयान वाली गली और सतपाल कादयान के घर से लेकर के ब्लॉक वाले रोड़ तक की नई सड़क का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर भलस्वा गांव के आरडब्ल्यूए के सभी लोग व गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
क्षेत्रवासियो ने किया पार्षद अजीत यादव का स्वागत: स्थानीय निवासियों ने निगम पार्षद अजीत यादव का स्वागत किया और कहा कि अजीत यादव वादे के पक्के है जो वादे चुनाव के दौरान अजीत यादव ने हम सभी से किये थे, वह पूरे करके दिखा रहे है। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने पार्षद अजीत यादव का स्वागत किया और इस कार्य के लिए धन्यवाद भी किया।
क्षेत्र के विकास पर दे रहा हूं ध्यान: निगम पार्षद अजीत यादव ने बताया कि मैं क्षेत्र के विकास पर विशेष रूप से ध्यान दे रहा हूं ताकि क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे।
समय-समय पर कर रहा हूं क्षेत्र का दौरा: मैं समय-समय पर क्षेत्र का दौरा कर रहा हूं और जनता की जो भी समस्याएं है, उनका समाधान कर रहा हूं ताकि क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सके।
वार्ड में चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान: पार्षद अजीत यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया को देखते हुए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, निगम की मलेरिया विभाग की टीम के कर्मचारी घर जाकर निरीक्षण कर रहे है और साथ ही कर्मचारियों द्वारा कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव भी किया जा रहा है।