आईएएस अधिकारी अंजलि ने संभाला एसडीएम गोहाना का पदभार
टीम एक्शन इंडिया
गोहाना (सोनीपत): वर्ष 2022 बैच की आईएएस अधिकारी अंजलि श्रोत्रिय ने सोमवार को एसडीएम गोहाना का पदभार संभाल लिया है। पद संभालते ही उन्होंने विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर संबंधित एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के सभी आदेशा का पालन करते हुए बरोदा विधानसभा में आचार संहिता की पालना करवाना सुनिश्चित करें।
अगर कोई व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाए जाएंगे। उन्होंने चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि वे ईमानदारी व निष्पक्ष होकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने मतदाताओं से आह्वद्दान किया कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है इसलिए पात्र नागरिक अपने मताधिकार का बढ़चढकर प्रयोग करें। इसके अलावा अन्य नागरिकों को भी मतदान के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनने के लिए प्रेरित करें।
इस मौके पर नायब तहसीलदार खानपुर अशोक कुमार, प्रिंसिपल सुशील बंसल, स्वीप अभियान की सुपरवाईजर सरिता मलिक, प्रवीण मोर, एएसआर आत्मप्रकाश, एसडीओ अक्षय कुमार, एसडीओ रंजीत मलिक सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।