अगर प्रकृति प्रभावित होगी तो जीवन प्रभावित होगा: कौर
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन जी.टी.रोड स्थित आई.बी. स्नातकोतर महाविद्यालय में भारत विकास परिषद के सहयोग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मेयर अवनीत कौर महाविधालय के प्रबंधन समिति के महासचिव एल.एन.मिगलानी, सदस्य युधिष्टर मिगलानी एवं रवि गोसाई , प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, भारत विकास परिषद (पानीपत शाखा) से जगदीश जैन (प्रांतीय सामाजसेवी व संरक्षक, हरियाणा मध्य प्रांत), परवीन गुप्ता (प्रांत अध्यक्ष), योगेश गोयल (उपाध्यक्ष, हरियाणा मध्य) शिव कुमार मित्तल ( जिÞला समन्वयक), दीपिका सिंगला ( प्रांतीय महिला सह- संयोजिका), दीपिका गर्ग (अध्यक्ष) के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि भारत समेत पूरे विश्व में प्रदूषण तेजी से फैल रहा है।
बढ़ते प्रदूषण के कारण प्रकृति खतरे में हैं। प्रकृति जीवन जीने के लिए किसी भी जीव को हर जरूरी चीज उपलब्ध कराती है। ऐसे में अगर प्रकृति प्रभावित होगी तो जीवन प्रभावित होगा।
प्रकृति को प्रदूषण से बचाने के उद्देश्य से पर्यावरण दिवस मनाने की शुरूआत हुई। इस दिन लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाता है और प्रकृति को प्रदूषित होने से बचाने के लिए प्रेरित किया जाता है।इस साल विश्व पर्यावरण दिवस 2024 की थीम है। इस थीम का फोकस ‘हमारी भूमि’ नारे के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे पर केंद्रित है।