‘परमात्मा से ठीक होगा कनेक्शन तो लोेगों से भी ठीक होगा रिलेशन’
पानीपत/टीम एक्शन इंडिया
प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के वार्ड – 11 स्थित सेवाकेंद्र की ओर से श्री महावीर आदर्श सी. से. स्कूल में “वाह जिंदगी वाह” विषय पर आधारित त्रिदिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य वक्ता मोटिवेशनल ट्रेनर एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सुनीता दीदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में मेयर अवनीत कौर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विशिष्ठ अतिथि महावीर आदर्श सी. से. स्कूल के प्राचार्य संजीव कालड़ा व बहन सुदेश मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता मोटिवेशनल ट्रेनर एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सुनीता दीदी ने मौजूदा वातावरण एवं जीवनशैली में स्वयं को शान्त, तनाव मुक्त रखते हुए उन्हें खुशनुमा जीवन जीने के तरीके जैसे अनेक जटिल विषयों को बड़ी ही सरलता-सहजता से समझाते हुए बताया कि, जहां भगवान से कनेक्शन होता है लूज वहां ही हम हो जाते हैं कन्फ्यूज। जब नहीं होता है भगवान से कनेक्शन तभी हो जाता है टेंशन। इसलिए, अगर भगवान से कनेक्शन हो टाइट तो हर कार्य होगा राइट। परमात्मा से ठीक होगा कनेक्शन तो लोेगों से भी ठीक होगा रिलेशन। उन्होंने कहा कि जीवन की आपधापी में देखा जाए तो लोग जीना ही भूल चुके हैं, आध्यात्म से जीवन में व्याप्त तनाव को पूरी तरह दूर किया जा सकता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर अवनीत कौर ने कहा कि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सुकून केवल मेडिटेशन के अभ्यास से ही मिलता है। ब्रह्मकुमारिज द्वारा समाज को एक नई दिशा दिखाई जा रही है और जीवन को सही मायनो में जीने की कला भी सिखाई जा रही है। इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए, जिसने हम सबको भी बढ़ चढ़ कर भागीदारी करनी चाहिए। कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी देते हुए वार्ड 11 सेवाकेंद्र की संचालिका बीके स्मृति दीदी ने कहा कि यह कार्यक्रम अपने गृहस्थ जीवन में महापरिवर्तन लाने का एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने बताया कि 3 फरवरी से शुरू हुआ यह शिविर 5 फरवरी तक जारी रहेगा। 3 और 4 फरवरी को आयोजित शिविर का समय सायं 6 बजे से 7:30 बजे तक का रहा, जबकि 5 फरवरी, रविवार को कार्यक्रम का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रहेगा। शिविर के पहले दिन का विषय सकारात्मक चिंतन की कला, दूसरे दिन संबंधों की मधुरता रहा और तीसरे दिन का विषय फॉर एवर हैप्पी मूड रहेगा। साथ ही राजयोग के माध्यम से परमात्मा को याद करने की सहज विधि भी सिखाई जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षा पानीपत सर्कल इंचार्ज राजयोगिनी बीके सरला बहन ने बताया कि भागदौड़ भरे जीवन में खुशहाल जीवन जीने के लालसा लिए काफी संख्या में शहरवासी इस शिविर का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने सभी शहरवासियों का आह्वान किया कि रविवार को भी समय निकालकर कार्यक्रम में जरूर पहुंचे। इस मौके पर बीके कंचन बहन, बीके शालिनी बहन, बीके विनोद भाई, बीके सतीश भाई, बीके तीर्थ भाई, बीके राजेश भाई, बीके प्रमोद भाई आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।