सरकार ने मांगे नहीं मानी तो होगा आंदोलन
खेमचंद शास्त्री
मंडी: हिमाचल पथ परिवहन कल्याण संगठन ने सरकार को चेता दिया हैं कि अगर सरकार जल्द ही पैशनरों कि मांगो पर गौर नहीं करती हैं तो फि र सभी पैंशरज आगामी विधानसभा सत्र के दौरान विशाल धरने का आयोजन करेगें। सोमवार को वरिष्ठ नागरिक भवन मंडी में पथ परिवहन पैंशरज कल्याण संगठन की बैठक प्रधान अनूप कपूर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जिसमें सभी पैशनरों ने समय पर पेंशन न मिलने पर सरकार के प्रति रोष जाहिर किया। अनूप कपूर ने कहा कि आज 15 तारीख होने को हैं परंतु अभी तक जून माह की पेंशन देने में सरकार असफल रही हैं जिसको लेकर पैशनरों के सब्र का बांध टूट रहा हैं।उन्होंने कहा कि हाल की में मुख्यमंत्री ने शिमला में हाई लेबल की बैठक आयोजित कर पेशनरों की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया था।
परन्तु समस्या जस की तस बनी हुई हैं।हालात यह हो गए हैं कि ना तो समय पर पैंशन मिल रही हैं और ना ही वित्तीय भत्तों का भुगतान हो रहा हैं।जिसको लेकर आगामी विधानसभा सत्र के दौरान सभी पैशनर विशाल धरने का आयोजन करेगें।