अगर नहीं हुई सुनवाई तो विधायक-पार्षद के विरूद्ध करेंगे विरोध प्रदर्शन
- मजलिस पार्क आरडब्ल्यूए ने किया बैठक का आयोजन, विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा
टीम एक्शन इंडिया/नई दिल्ली
आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी वेलफेयर एसोसिएशन में से एक मजलिस पार्क आरडब्ल्यूए की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य तौर पर दो एंजेडों को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। पहला जल निकासी और जल भराव और दूसरा डिस्पेंसरी पर हाईकोर्ट के निर्णय के बाद कब्जे को लेकर।
बैठक में क्या रहे मुद्दे?:
आरडब्ल्यूूए की इस बैठक में क्षेत्र की सड़कों की जर्जर हालात, जल निकासी और मजलिस पार्क की डिस्पेन्सरी पर कब्जे को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान सभी ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।
आरडब्ल्यूए पदाधिकारी बोले, विधायक-पार्षद के कानों पर जू नहीं रेंगती: इस बैठक में आरडब्ल्यूूए के पदाधिकारियों ने बेहद कड़ा रूख अपने हुए विधायक-पार्षद, दोनों जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथों लिया। इस दौरान आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुभाष दीक्षित ने कहा कि तीन साल से हमारे साथ ढुलमुल रवैया अपनाया जा रहा है। बकौल सुभाष दीक्षित हमने दर्जनों बार विधायक पवन शर्मा को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।
विधायक-पार्षद पर क्यों बरसे पदाधिकारी व स्थानीय लोग:
बैठक में क्षेत्रीय विधायक पवन शर्मा और पार्षद मुकेश गोयल को क्षेत्र में काम न होने का कसूरवार ठहरवाते हुए उन पर जमकर गुस्सा निकाला गया। आरडब्ल्यूए संरक्षक अरविन्द शर्मा ने कहा कि जब इन्हें वोट चाहिए होते हैं तभी यह हमारे हाथ जोड़ते हैं, लेकिन जब हमें काम की आवश्यकता पड़ती है, तो ढुलमुल रवैया अपनाते हंै। वहीं परमानन्द सिंघल ने भी विधायक व पार्षद के खिलाफ उग्र विरोध प्रदर्शन का खुलकर समर्थन किया। कामोवेश यही राय बैठक में मौजूद अधिकतर लोगों की रही।
बडे विरोध प्रदर्शन की तैयारी में मजलिस पार्क आरडब्ल्यूए: बैेठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति रोष को देखते हुए आरडब्ल्यूए मजलिस पार्क एक बडे विरोध प्रदर्शन की तैयारी में है। बताया गया कि जनप्रतिनिधियों को एक पत्र के जरिये एक आखिरी मौका दिया जायेगा। अगर तयशुदा समय में क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया, तो आरडब्ल्यूए और स्थानीय निवासियों की ओर से धरने प्रदर्शन की राह को अपनाया जायेगा। मजलिस पार्क डिस्पेंसरी को बचाने के लिए आरडब्ल्यूए लडेगी कानूनी लड़ाई: हाल ही मैं भडौला के त्यागी परिवार के पक्ष में आये हाईकोर्ट के निर्णय को लेकर आरडब्ल्यूए मजलिस पार्क ने गंभीर चिंता जताई है।
आरडब्ल्यूए ने एक स्वर में यह तय किया कि इस सिलसिले को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ी जायेगी। इस दौरान यह भी बताया गया कि डिस्पेन्सरी के मामले में निचली अदालत से आरडब्ल्यूए मजलिस पार्क कई वर्ष पहले केस जीत चुकी है। इस बात पर हैरानी जताई गई कि हाईकोर्ट में मजलिस पार्क आरडब्ल्यूए को पार्टी क्यों नहीं बनाया गया। कुल मिलाकर आरडब्ल्यूए मजलिस पार्क और बैेठक में मौजूद सभी लोग इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि इस मसले को लेकर कोर्ट में लड़ाई लड़ी जायेगी।
ये लोग रहे मौजूद:
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुभाष दीक्षित, महासचिव आईएस बंसल, कार्यकारी महासचिव सुशील बंसल, कोषाध्यक्ष नीरज कपूर, संयोजक सुरेन्द्र चौधरी, अरविन्द शर्मा, गुरदयाल छाबड़ा, रवि भारद्वाज, अनुभव धीर, अजय शर्मा, नरेश टंडन, सुनील खन्ना, अजेश गुप्ता, मंजती सिंह सोढी, बैयंत सिंह, लक्ष्मी नारायण गोयल, परमानन्द सिंघल, गोपाल तनेजा, ललित मंडी, सरदार पुरी जी, मिस्टर वर्मा, किशन लाल गोयल, अर्जुन जैन, प्रेमचंद गुप्ता, एसएन वर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।