
आजादपुर मंडी की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो होगा प्रदर्शन: राघव
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन भानू के दिल्ली प्रदेश प्रमुख महासचिव संजय राघव ने बताया कि दिल्ली की आजादपुर मंडी जो कि एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी है। इसमें कई समस्याएं है, जिसका समाधान नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते यहां पर आने वाले लोगों को कई समस्याओं से जूझना पड़ता है।
गंदगी की समस्या जस की तस: संजय राघव ने बताया कि आजादपुर मंडी में स्वच्छता अभियान हर बार ही फेल होता हुआ नजर आता है। अगर आप आजादपुर मंडी का दौरा करते है, तो आप देखेगें कि यहां पर जगह-जगह गंदगी के ढेÞर लगे हुए है, लाखों रूपया सफाई व्यवस्था पर खर्च होता है, लेकिन सफाई व्यवस्था में कोई खास सुधार नजर नहीं आता है। अगर कुछ सफाई अभियान नजर भी आता है तो वह केवल एपीएमसी गेट के बाहर या उसके आस-पास जरूर दिखाई देता है, क्योंकि वहां से अधिकारियों की गड़ियां निकलती है।
जल भराव की समस्या आम समस्या: आजादपुर मंडी में जलभराव की समस्या आम बात है, जरा सी बारिश में ही आजादपुर मंडी में जगह-जगह कीचड़ हो जाता है और कई जगहों पर जलभराव होने की वजह से यहां पर आने वाले लोगों को परेशान होना पड़ता है, अगर यहां ठीक से सफाई व्यवस्था हो और बरसात के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था हो, तो जलभराव न हो।
मंडी के गेटों पर अवैध वसूली का गौरखध्ांधा बंद हो: संजय राघव ने बताया कि आजादपुर मंडी के गेटों पर अवैध वसूली का गोरखधंधा जो चल रहा है, वह बंद किया जाये। इसको लेकर हमारे पास कई शिकायते आ चुकीहै और इस संदर्भ में हम दिल्ली के उपराज्यपाल, एसडीएम सहित कई अधिकारियों को पत्र भी लिख चुके है।
आजादपुर मंडी में आवारा पशु किसके: प्रमुख महासचिव दिल्ली प्रदेश संजय राघव ने कहा कि आजादपुर मंडी में आप जगह-जगह आवारा पशु और गाय देख सकते है, इनका झुंड भी देखा जा सकता है। मैं प्रशासन से पूछना चाहता हूं कि यह गाय किसकी है,इन्हें यहां से उठवाकर गऊशाला में क्यों नहीं भेजा जा रहा है।
अगर समस्याओं का नहीं हुआ समाधान, तो जल्द होगा प्रदर्शन: दिल्ली प्रदेश प्रमुख महासचिव संजय राघव ने कहा कि अगर आजादपुर फल व सब्जी मंडी प्रशासन इन समस्याओं का समाधान जल्द ही नहीं करता है तो हम इन समस्याओं के समाधान को लेकर एपीएमसी का घेराव और प्रदर्शन करेगें।