अन्य राज्यमध्य प्रदेश
साइबर ठगी का शिकार होने पर सबसे पहले हेल्पलाइन टोल-फ्री नंबर 1930 पर करें डायल
जबलपुर
यदि आप डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्राड के शिकार होते हैं तो सर्वप्रथम हेल्पलाइन टोल-फ्री नंबर 1930 पर डायल करें। स्टेट साइबर सेल आपकी शिकायत को गंभीरता से लेकर अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
समय रहते शिकायत अपराधियों के पकड़े जाने का आधार बन सकती है
समय रहते शिकायत करने की सावधानी और जागरूकता डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्राड करने वालों के पकड़े जाने का आधार बन सकती है।
एकदम से काल उठाने पर साइबर ठगों की बातों के शिकार
इंटरनेशनल काल भी नहीं उठाने चाहिए। इनके जरिए साइबर ठगी हो सकती है। मोबाइल पर जब भी कोई काल आए सबसे पहले जांच-परख कर लें। एकदम से काल उठाने से आप साइबर ठगों की बातों के शिकार हो सकते हैं।