धड़ल्ले से पनप रही अवैध कालोनियां और उनमें हो रहा अवैध निर्माण
टीम एक्शन इंडिया
गन्नौर: शहर में अवैध कॉलोनियां विकसित होना व उनमें अवैध निर्माण बंद नहीं हो पा रहा है। स्थिति यह है कि डीलरों ने मनमर्जी से लेआउट प्लान बना लिया और उन्हें दिखाकर शहर में जमकर प्लॉट कि बिक्री की जा रही है। इतना ही नहीं शहर में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों की बिक्री करने के लिए टेलीफोन के माध्यम से मार्केटिंग भी की जा रही है। हैरानी की बात है कि जिला नगर एवं योजनाकार विभाग उनकी तरफ कोई ध्यान नही दे रहा।
जिससे अवैध कालोनियां जोरो पर पनप रही है। अब तो डीलरों द्वारा लोगों को कॉल करने सस्ते रेट और किस्तों में प्लॉट खरीदने के लिए भी कहा जा रहा है। लोग सस्ते प्लॉट के चक्कर में आकर इन बिल्डरों से प्लाटों में खरीद रहे हैं। ऐसा तब हो रहा है जब सरकार व जिला प्रशासन द्वारा सख्त आदेश है कि शहर में कहीं भी अवैध कॉलानी विकसित नहीं होना चाहिए और अवैध कॉलोनी के विकसित होने पर तुरंत रोक लगनी चाहिए लेकिन उसके बाद भी शहर में बेधड़क जमकर अवैध कॉलोनी काटने व उनमें निर्माण किया जा रहा है ताकि प्लाट लेने वालों को विश्वास हो सके कि उन्हें प्रशासन का कोई डर नही है।
आधा दर्जन मार्गों पर कट रही कालोनी व हो रहा धड़ल्ले से भवन निर्माण
अवैध कालोनी और उसमें निर्माण को लेकर लोगों का आरोप है कि शहर में नगर योजनाकार विभाग की अनदेखी से गरीब लोग कालोनाइजरों के शिकार हो रहे है। अगर समय-समय पर विभाग कार्रवाई करे तो पहले से की गई विभाग की कार्रवाई के बाद कोई अवैध कालोनी में निर्माण का कदम नही उठाए। योजनाकार विभाग जागा तो अब गरीब लोगों को उनके अवैध निर्माण गिरने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।