
‘समाज में खापों का अहम योगदान’
टीम एक्शन इंडिया/हिसार
हिसार के सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कहा है कि समाज को जोड़े रखने में खापों का अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि खापें लोकतंत्र का सबसे बड़ा स्तंभ है। वे रविवार को नारनौंद क्षेत्र में माजरा प्याऊ पर सतरोल खाप सर्वजातीय चबूतरे का शिलान्यास करने उपरांत क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान 21 लाख रुपए देने की घोषणा भी की और कहा कि सामाजिक ताने-बाने को बनाए रखने में खापों का अहम रोल होता है। हमें इनका सहयोग करना चाहिए। सतरोल खाप देश की बड़ी खापों में है, अभी तक इस खाप का कोई चबूतरा नहीं बना था इसलिए आज इसका शिलान्यास किया है जो कि मील का पत्थर साबित होगा। चबूतरे में सामाजिक बुराइयों को मिटाने के लिए पंचायतें तो होगी, साथ में युवाओं को पढ़ने के लिए लाइब्रेरी व एक एकेडमी का भी निर्माण किया जाएगा ताकि क्षेत्र के युवाओं को पढ़ाई के लिए कहीं दूर ना जाना पड़े। सांसद ने कहा कि आज युवाओं को मेरिट के आधार पर ही नौकरियां मिल रही है। इसलिए सभी युवा मन लगाकर पढ़ाई करें वही निजी क्षेत्रों में भी रोजगार भी युवाओं को मिलेगा जो कि काबिल होगा, इसलिए सभी युवाओं को साइंस, गणित और अंग्रेजी तीनों विषय पर पकड़ बनाकर रखनी होगी तभी उनको कामयाबी मिलेगी। इस अवसर पर विधायक रामकुमार गौतम, सतरोल खाप के प्रधान रामनिवास लोहान, सरपंच रामकेश माजरा, रामकुमार शर्मा, सचिव सतबीर पेटवाड़, उदयवीर, मास्टर फूलकुमार, विजेंद्र लोहान, कर्मवीर ठेकेदार, दलबीर डीपी, ओपी लोहान, कृष्ण लोहान, रामफल पाली, शमशेर कुकन, वजीर मोहला, वीरेंद्र बामल, धर्मसिंह भैणी अमीरपुर इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे।
पहलवानों के समर्थन में दिल्ली रवाना हुई खापें व सामाजिक संगठन: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों की आवाज बुलंद करने के लिए रविवार को काफी संख्या में खाप प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन दिल्ली के लिए रवाना हुए। पहलवानों के समर्थन में खटकड़ टोल प्लाजा कमेटी, खेड़ा खाप, किसान संगठनों से जुड़े लोग दिल्ली घेराव में रेलगाड़ी व बसों से गए। वहीं रात को पंजाब से काफी संख्या में महिलाएं भी दिल्ली जाने के लिए ऐतिहासिक गुरूद्वारा गुरू तेग बहादुर साहिब में पहुंची थी। इन महिलाओं ने रात्रि ठहराव किया और फिर रविवार सुबह बसों के माध्यम से दिल्ली के लिए रवाना हो गया। इन महिलाओं का कहना था कि देश का दुर्भाग्य है कि खिलाड़ी धरने पर हैं और सरकार मोन बैठी हुई है। सरकार का जगाने के लिए महिलाएं पंजाब से चल कर दिल्ली पहुंचेंगी।
और पहलवानों की आवाज को बुलंद करेंगी। वहीं इनेलो व्यापार मंडल ने भी पहलवानों का समर्थन किया है। वहीं जुलाना लंगर घर में पूर्व सैनिकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता आनंद प्रकाश ने की।
बैठक में पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए आनंद प्रकाश ने कहा कि पूर्व सैनिकों की मांग है कि गोहाना की तरह जुलाना में भी सैनिकों के लिए सीएसडी कैंटीन होनी चाहिए ताकि उन्हें जींद और रोहतक के चक्कर काटने पर मजबूर ना होना पड़े। महिलाएं भी घरेलू सामान के लिए भी भटकना पड़ता है। इसके अलावा सैनिकों को ईलाज के लिए जींद के लिए चक्कर काटना पड़ते हैं। बैठक में पूर्व कैप्टन रामफल ने कहा मांगों को लेकर पहलवान धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार पहलवानों की कोई सुध नही ले रही है।
पूर्व सैनिक पहलवानों का समर्थन करते हैं।
पूर्व सैनिकों की मांग है कि सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द वन रैंक वन पैंशन लागू करे। अगर सरकार पूर्व सैनिकों की मांगों को नही मानती है तो पूर्व सैनिक सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर नरेंद्र लाठर, विरेंद्र सिंह, रोहतास सिंह, राजकुमार आदि मौजूद रहे। खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान ने कहा कि पहलवान देश की शान हैं और उन्होंने खेलों में मेडल जीत कर भारत देश का नाम विदेशों में रोशन किया है। आज अगर पहलवान कुछ आरोप लगा रहे हैं तो उनकी जांच करवाई जानी चाहिए।