हरियाणा

व्यापारी वर्ग की देश व प्रदेश की उन्नति में अहम भूमिका : कमल गुप्ता

हिसार: शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा है कि देश व प्रदेश की उन्नति में व्यापारी वर्ग की अहम भूमिका है. सरकार ने व्यापारियों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई है, जिससे उन्हें अपना कामकाज करने में आसानी हो. डॉ. कमल गुप्ता शनिवार (Saturday) को गुरु जम्भेश्वर मार्केट में ई मार्ट शोरूम के उद्घाटन अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि हिसार (Hisar) के लिए बहुत ही अच्छी बात है की हिसार (Hisar) अब विकसित शहर बनने जा रहा है. विकसित हब बनता है तो नई-नई चीजें खुलती हैं, नए-नए हॉस्पिटल खोलते हैं, नए-नए संस्थान खुलते हैं, नए मॉल खुलते हैं. उन्होंने नया ई मार्ट शोरूम खोलने पर संस्थान स्वामी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब भी कोई नई चीज हिसार (Hisar) में आती है तो हिसार (Hisar) का स्टेट्स बढ़ता है.

इससे पहले संस्थान में पहुंचने संस्थान स्वामी मधुसूदन गुप्ता, निशा गुप्ता व ऋषभ गुप्ता ने डॉ. कमल गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी प्रतिमा गुप्ता का स्वागत किया. तत्पश्चात मंत्री ने रिबन काटकर ई मार्ट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा भाजपा कोषाध्यक्ष तरुण जैन, जिला मीडिया (Media) प्रमुख राजेंद्र सपड़ा, लाभार्थी प्रकोष्ठ जिला संयोजक वैभव बिदानी, कार्यसमिति सदस्य विजय नागपाल, सोशल मीडिया (Media) से महेंद्र सिंह पानू, अर्बन मंडल अध्यक्ष सुशील बुड़ाकिया, सुशील गोयल, ऋषिराज बुड़ाकिया, समाजसेवी विरेंद्र गुप्ता के अलावा शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक संगठन एवं व्यापारी संगठन के लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button