बिलासपुर में अर्धनारेश्वर सेवा समिति ने विश्व शांति के लिए करवाया यज्ञ
टीम एक्शन इंडिया/ बिलासपुर/ कश्मीर ठाकुर
विश्व शांति तथा बिलासपुर जिला की सुख समृद्धि के लिए अर्धनारेश्वर सेवा समिति द्वारा बुधवार को हवन यज्ञ कर कामना की गई। नगर के डियारा सेक्टर में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंंिदर में अर्धनारेश्वर सेवा समिति द्वारा भव्य आयोजन किया गया। जिसमें नगर के प्रबुद्ध लोगों के साथ अर्धनारेश्वर सेवा समिति के पदाधिकारी और सहयोगी विशेष रूप से शामिल हुए। मंदिर के पुजारी पंडित बाबू राम ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करवाई तथा हवन यज्ञ में सबसे आहुति डलवाई। इस दौरान सामूहिक रूप से अमन, चैन, सुख समृद्धि के साथ यश वैभव की कामना की गई। अर्धनारेश्वर सेवा समिति की अध्यक्षा तथा समाज सेविका बिजली महंत ने कहा कि पूरा जिला बिलासपुर उनका परिवार है, इसलिए पूरे समाज व परिवार की सुख समृद्धि की कामना के लिए यह आयोजन किया गया। जिसमें सभी लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी निरंतर नशे की गर्त में जाकर अपना जीवन बर्बाद कर रही है। जो कि जिला, प्रदेश और देश के लिए अच्छे संकेत नहीं है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान हालातों में बच्चों को बचाना बहुत बड़ी चुनौती बन गई है। इसलिए सभी को एकजुट होकर सकारात्मक सोच के साथ काम करने की आवश्यक्ता है। बिजली महंत ने कहा कि पुलिस प्रशासन अपने स्तर पर नशे को मिटाने के लिए बेहतर प्रयास कर रहा है। फिर भी नशे के समूल विनाश के लिए समाज को एकजुट होना पड़ेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि अर्धनारेश्वर सेवा समिति समाज हित में सदैव अग्रणी भूमिका निभाएगी। इस अवसर समिति की ओर से मंदिर के लिए बड़ी घंडी भी भेंट की गई।
वहीं मंदिर के पुजारी पंडित बाबू राम ने अर्धनारेश्वर सेवा समिति के इन अनूठे प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास समाज के हर वर्ग को मिलजुल करने होंगे तभी विश्व कल्याण के मायने सार्थक साबित होंगे। इस समागम अर्धनारेश्वर सेवा समिति के पदाधिकारी पवन कुमार, तनुज सोनी, रणजीत ठाकुर, सहित आदि मौजूद रहे।