जैन कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को मतदाता पहचान पत्र बनवाने व मतदान करने के लिए किया प्रेरित
टीम एक्शन इंडिया/गन्नौर।
जीटी रोड स्थित सीसीएएस जैन कन्या महाविद्यालय में सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम डा. निर्मल नागर ने विद्यार्थियों को प्रेरक संदेश के साथ ही कहा कि हम अपने गांव-गांव में सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कालेज की छात्राओं को वोटर हेल्प लाईन व मतदाता सूचियों का निरीक्षण, बीएलओ के कार्य, टोल फ्री नंबर की विस्तार से जानकारी दी गई और 18 वर्ष पूर्ण करने पर मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित किया। एसडीएम ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर एक वोट बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपना वोटर कार्ड बनवाना चाहिए, ताकि मतदाता योग्य उम्मीदवार का चुनाव कर सकें।
इससे लोकतंत्र और सशक्त और मजबूत होगा। और इसी से क्षेत्र, प्रदेश व देश की तरक्की सुनिश्चित होगी। इस अवसर पर जैन कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने भी लघु नाटिका के माध्यम से छात्राओं को मतदाता पहचान पत्र बनवाने, वोट डालने के लिए प्रेरित किया व एक वोट की कीमत समझाई। जैन शिक्षण संस्था के प्रधान आनंद जैन, महाविद्यालय के प्राधानाचार्य सतीश मल्हौत्रा व स्कूल प्राचार्या भूषण भाटिया ने एसडीएम डा. निर्मल नागर को सम्मानित किया।