बड़ी खबरराष्ट्रीय

कोलकाता में डॉक्टरों ने मासूम की सांस नली में फंसी पिन निकाल कर बचाई जान

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी में कोलकाता में एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने एक मासूम को बचा लिया. कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने पांच माह के बच्चे की (safety pin stuck 5month old’s trachea ) सांस की नली में फंसी सेफ्टी पिन निकाल (Doctors removed pin stuck in windpipe) दी. हुगली में पांच महीने के बच्चे को महज 40 मिनट की सर्जरी करके बचा लिया गया.

जानकारी के अनुसार बच्चा हुगली के जंगीपारा का रहने वाला है. पांच महीने का बच्चा पांच दिन पहले अपने अन्य भाई-बहनों के साथ बिस्तर पर सोया था जो उसके बगल में खेल रहे थे. पांच महीने के बच्चे ने गलती से एक इंच की सेफ्टी पिन निगल ली. इसके बाद उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उसे पास के डॉक्टर के पास ले जाया गया. डॉक्टर ने पहले यह मान लिया कि उसे सर्दी लग गई है और उसी के अनुसार इलाज शुरू किया. लेकिन बच्चे की लार लगातार टपकने लगी और उसे भूख लगनी बंद हो गई.

चिंतित परिवार पांच महीने की मासूम को गुरुवार दोपहर कलकत्ता मेडिकल कॉलेज ले गया. वहां ईएनटी विभाग के डॉक्टर सुदीप दास की देखरेख में बच्चे को भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने एक्स-रे किया और पाया कि एक लंबी सेफ्टी पिन बच्चे की श्वास नली में फंसी हुई थी और खुली हुई थी. शुक्रवार सुबह डॉक्टरों ने सर्जरी शुरू की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button