कोटरोपी में फिर बिगड़ सकते हैं हालात, बंद हो सकता है मार्ग
टीम एक्शन इंडिया/मंडी/खेमचंद शास्त्री
जिला मंडी पधर उपमंडल के कोटरोपी घटनास्थल फि र परेशानी बढ़ा सकता है। यहां फि र से सडक धंसना शुरू हो गई है। एनएच के ऊपर की ओर भूमि कटाव रोकने को लेकर लगाए गए क्रेट वाल औंधे मुंह गिरना शुरू हो चुके हैं। जबकि नीचे की ओर सडक धंस रही है। नाले के पानी की निकासी को लेकर लगाए गए आरसीसी ह्यूम पाईप भी नीचे की तरफ नाले में बिखर गए हैं। ऐसे में बारिश का दौर शुरू होते ही यहां नेशनल हाईवे बंद होने के आसार बन गए हैं जिससे फि र रोजाना एनएच में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी के दौर से गुजरना पड़ सकता है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस बारे एसडीएम पधर को अवगत करवाया है।
एसडीएम यहां निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लेंगे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एनएच के एक छोर से सडक धंसने का क्रम जारी हो चुका है। ग्रामीणों की मानें तो प्रदेश भर में बरसात में हुए भारी नुकसान के बावजूद प्रशासन ने कोटरोपी घटनास्थल की तरफ अपना ध्यान आकर्षित नही किया है। भीषण घटना घटित होने बाद हर साल बरसात में जुलाई माह में यहां पोस्ट बना कर होमगार्ड के जवान तैनात किए जाते थे। लेकिन इस बार अभी तक ऐसा कुछ नही हो पाया है।
जबकि यहां हालात बिगड?े से जहां आम यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उच्च मार्ग बंद होने से सेना की वाहनों की आवाजाही थम सकती है। मौसम के मिजाज को देखते हुए यहां भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में ज्यादा बरसात होने पर कोटरोपी में फि र यातायात कभी भी ठप्प हो सकता है। एसडीएम सुरजीत सिंह ने वाहन चालकों से यहां सफर करते दौरान एहतियात बरतने का आह्वान किया है।